लंदन : सोशलाइट पेरिस हिल्टन के एक करोडपति व्यवसायी के साथ रोमांस की खबरें आ रही हैं. हिल्टन इस व्यक्ति से हाल ही में फ्रांस में कान उत्सव के दौरान मिली थी.
कॉन्टेक्ट म्यूजिक के मुताबिक 34 वर्षीया पेरिस एक तस्वीर में व्यवसायी थोमस ग्रोस का स्पेन के तट पर एक नौका में चुंबन लेती नजर आ रही हैं.
वहीं 39 वर्षीय ग्रोस की सालाना कमाई 12.5 करोड पाउंड है जो पेरिस की सलाना कमाई से लगभग दोगुनी है. सोशलाइट की ‘मैन ऑफ स्टील’ के हेनरी केविल के साथ भी रोमांस की अटकलें थीं. दोनों को जनवरी में गोल्डन ग्लोब्स की पार्टी में एकसाथ शिरकत करते हुए देखा गया था.
अक्सर अपने रोमांस की खबरों को लेकर चर्चाओं में बनी रहने वाली पेरिस की स्ताव्रोस निआरकोस, डॉग रीनहार्ड्ट, साई वेट्स और रॉकर बेंजी मैडेन के साथ भी रोमांस की चर्चाएं रही हैं.