बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि उन्होंने ‘24’ में अनिल कपूर के कारण कैमियो भूमिका की है. शबाना आजमी ने कहा कि मैंने अनिल कपूर के कहने पर 24 में काम किया है. मैं अनिल कपूर को पिछले 30 वर्षों से जानती हूं. अनिल कपूर के साथ मैंने पहली बार ‘एक बार कहो’ में काम किया था. अनिल कपूर में काम करने के प्रति जूनून आज भी बरकरार है.
अनिल कपूर का टीवी शो 24 अगले महीने की 4 तारीख यानी 4 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे कलर्स पर टेलीकास्ट होगा. इस शो को लेकर अनिल कपूर काफी उत्साहित हैं और उनके साथ ही उनकी पूरी टीम जिसमें शबाना आजमी, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी भी इस शो के टेलीकास्ट होने और दर्शकों के रिएक्शन के लिए बेताब हो रही है.