अभिनेत्री सोनम कपूर और उनकी बहन रिया ने उम्मीद जताई है कि दर्शक उनके पिता अनिल कपूर की टेलीविजन श्रृंखला ‘24’ को पसंद करेंगे.सोनम ने अपनी बहन रिया और मां सुनीता के साथ ‘24’ का ट्रेलर जारी किए जाने के बाद कल शाम यहां कहा, ‘‘ मैंने इस शो का अंतरराष्ट्रीय संस्करण भी देखा है और मुझेयह काफी पसंद आया था. मैं इसके भारतीय संस्करण को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं खुश हूं कि इस शो के लिए हर कोई साथ आ रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि लोग इस कार्यक्रम को पसंद करेंगे.’’
इस शो के प्रोमो में अनुपम खेर, शबाना आजमी, अनिल कपूर, टिस्का चोपड़ा, राहुल खन्ना, मंदिर बेदी और अन्य कई अभिनेता नजर आ रहे हैं. टिस्का ने कहा, ‘‘ मैंने अनिल सर के साथ 17 वर्ष पहले एक फिल्म में काम किया था जिसमें मैंने एक शव की भूमिका निभाई थी. इसके बाद हम जब कभी मिले उन्होंने मुझेप्रोत्साहित किया.’’इस कार्यक्रम में अनिल एटीयू प्रमुख जय सिंह राठौर का मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
अनिल ने कहा, ‘‘ मैं खुश हूं कि मेरे दोस्तों और मित्रों ने इस अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का भारतीय संस्करण बनाने में मेरी मदद की.’’यह शो अक्टूबर में टीवी पर दिखाई देगा.