इन दिनों इस बात को लेकर जोर-शोर से चर्चा है कि सनाया ईरानी और मोहित सहगल नच बलिये के अगले सीजन का हिस्सा बनेंगे. खुद मोहित इसे लेकर उत्साहित हैं और साथ ही वे इस बात को लेकर भी काफी उत्साहित हैं कि उन्हें दोबारा ऑन स्क्रीन अपनी गर्लफ्रेंड सनाया ईरानी के साथ दिखने का मौका मिलेगा. इस शो और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलुओं पर बातचीत की सनाया और मोहित ने..
मोहित और सनाया को लेकर काफी दिनों से चर्चा है कि वह जल्द ही शादी कर लेंगे. लेकिन फिलहाल ये जोड़ी शादी नहीं, बल्कि नच बलिये में आने की तैयारी कर रही है. बातचीत मोहित से..
खुश रहता हूं, जब सनाया मेरे पास होती है.
मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि मैं किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहा हूं. बल्कि इस बात से खुश हूं कि हम और सनाया एक साथ और ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार पायेंगे. आमतौर पर हमें वक्त नहीं मिलता कि हम एक दूसरे के साथ कुछ वक्त बिता पायें. हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. हम इस शो को लेकर कुछ ज्यादा उत्साहित हैं और खुश भी हैं, क्योंकि इस शो में एक नया टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. हालांकि मैंने और सनाया ने तय किया है कि हम हर रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. खासतौर से बिग बॉस जैसे शो के ऑफर हमें हमेशा आते रहते हैं, क्योंकि हम दोनों अभी कपल हैं. लेकिन मैं वैसे शो का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहूंगा. मैं यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस तरह के शो आपको निराश करते हैं. एक बने-बनाये रिश्ते को खराब करते हैं. जबकि डांस रियलिटी शो में आपको परफॉर्म करने का मौका मिलता है. इसके साथ ही काफी कुछ नया सीखने का भी मौका मिलता है.
शादी करेंगे, लेकिन अभी नहीं.
हम दोनों ही हमेशा यह खबरें सुनते रहते हैं कि हम अगले साल शादी कर रहे हैं. यह निर्णय हम दोनों का है और हम शादी जरूर करेंगे. लेकिन फिलहाल हम दोनों ही बहुत व्यस्त हैं. हां, यह सच है कि कुछ दिनों से मैंने कोई शो नहीं किया है. लेकिन बाकी और भी कुछ जिम्मेदारियां पूरी करनी थीं. सो, शादी के बारे में फिलहाल कोई योजना नहीं है.
सनाया ज्यादा रोमांटिक है.
सनाया मेरा ख्याल बिल्कुल बच्चे की तरह रखती है. मुझे ऐसा लगता है कि वह मुझसे ज्यादा रोमांटिक है, क्योंकि उसके पास हमेशा ही रोमांटिक आइडियाज ज्यादा होते हैं. मैं हमेशा उसे सरप्राइज देने की कोशिश करता हूं. लेकिन यकीन जानिये कि वह हर सरप्राइज को आसानी से गेस कर लेती है. साथ ही वह मुझसे ज्यादा अच्छे सरप्राइज भी प्लान करती है. इस तरह तो मैं यही कहूंगा कि सनाया हर मामले में मुझसे आगे है.