13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी की ”मधुबाला” ने की ब्‍वॉयफ्रेंड नीरज संग शादी

टीवी की जानीमानी अदाकारा दृष्टि धामी ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड नीरज खेमका से शादी कर ली. ज्‍यादातर दर्शक उन्‍हें टीवी की ‘मधुबाला’ के नाम से जानते हैं. इस मौके पर वे ट्रेडीशनल साड़ी में नजर आई. उनकी शादी में टीवी के सह-कलाकारों ने शिरकत की. लंबे समय से दोनों एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लंबे […]

टीवी की जानीमानी अदाकारा दृष्टि धामी ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड नीरज खेमका से शादी कर ली. ज्‍यादातर दर्शक उन्‍हें टीवी की ‘मधुबाला’ के नाम से जानते हैं. इस मौके पर वे ट्रेडीशनल साड़ी में नजर आई. उनकी शादी में टीवी के सह-कलाकारों ने शिरकत की. लंबे समय से दोनों एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लंबे इंतजार के बाद दोनों ने सात फेरे लिये.

पहले दृष्टि ने वर्ष 2014 में शादी करनेवाली थी फिर किसी कारण से शादी टल गई थी. इसके बाद फिर सितबंर 2014 में उन्‍होंने ऐलान किया था वे फरवरी 2015 में जरूर शादी करेगी. उनकी करीबी दोस्तों में गिनी जाने वाली सनाया ईरानी दूल्हे के साथ मजाक करती देखी गईं.

दृष्टि धामी ने मांडलिंग में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्‍होंने कई विज्ञापनों में काम किया. दृष्टि ने म्यूजि़क वीडियो ‘सैंया दिल में आना रे’ में काम किया था इसके बाद बहुत भी उन्‍होंने कई सारे म्यूजि़क वीडियो में काम किया.वे छोटे नवाब सैफ अली ख़ान के साथ भी कोल्गेट के एड में नजर आई थी.

टीवी सीरियल ‘दिल मिल गये’ में डॉक्टर मुस्कान के किरदार से इन्हें इंडस्ट्री में उन्‍हें एक पहचान मिली थी. इसके बाद टीवी सीरियल गीत हुई सबसे पराई में तो अभिनय करके इन्होने सबके दिलों को जीत लिया था. उसके बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित सीरियल ‘मधुबाला’ ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया. उन्‍होंने इस सीरियल में आरके की पत्‍नी का किरदार निभाया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.

दृष्टि एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं. इन्होने रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी जीत हासिल की थी. दृष्टि ने सेक्सीयेस्ट विमन का खिताब भी अपने नाम किया हैं साथ ही साथ इंडस्ट्री के बेहद सेक्सी अभिनेत्री मानी जाती हैं.

अब उनकी जिदंगी में एक और नया अध्‍याय जुड़ गया था. दृष्टि और नीरज को हैप्‍पी मैरिड लाइफ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें