न्यू यॉर्क : जानीमानी गायिका और गीतकार कैली ऑसबोर्न का कहना है कि वह मां बनने की इच्छुक हैं और अगर उन्हें कोई संतान होती है तो वह बेहद खुश होंगी. उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है. वो चाहती है कि वो अपने बच्चे को अपना पूरा प्यार दे.
हाल में अफवाहें थीं कि कैली गर्भवती हैं. न्यू यार्क डेली न्यूज की खबर के मुताबिक 30 वर्षीया कैली का कहना है कि वे देर से गृहस्थी शुरु करने के बजाय जल्दी घर बसाना ज्यादा पसंद करेंगी.
कैली ‘फैशन पुलिस’ शो की सह-प्रस्तोता हैं. उन्होंने कहा,’ अगर लोग मुझे गर्भवती कह रहे हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे संतान की चाहत है. मेरे लिए वो समय बेहद खास होगा.’