लॉस एंजिलिस : अमेरिकी गायिका केली क्लार्कसन को गर्भावस्था के दौरान लगा था कि उनका म्यूजिकल कैरियर खत्म होने वाला है. इस दौरान कुछ गड़बडि़यों की वजह से कुछ समय के लिए उनकी आवाज चली गयी थी.इस कारण वे बेहद निराश हो गई थी.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, सात महीनें पहले एक बच्ची को जन्म दे चुकी, 32 वर्षीया क्लार्कसन ने बताया कि आवाज चले जाने के बाद वे काफी निराश हो गयी थीं.
उन्होंने बताया,’ उसके बाद ऐसा समय आया कि मैं रोती रहती थी और शराब पीती रहती थी. मुझे लगता था कि मैं अब और समय तक गायिका के तौर काम नहीं कर पाउंगी. मैं पूरी तरह से अपने करियर के बारे में निगेटिव सोचने लगी थी.’