लॉस एंजलिस : जानीमानी पॉप स्टार शकीरा और उनके लंबे समय तक साथी रहे जेरार्ड पीक के घर दूसरे बच्चे का जन्म हुआ है.बिलबोर्ड मैगजीन की खबर के अनुसार 37 वर्षीया कोलंबियाई सुपरस्टार ने बार्सिलोना के एक अस्पताल में सीजेरियन के जरिए अपने बेटे को जन्म दिया है.
शकीरा और पीक ने प्रसूति के लिए टेकनॉल क्लीनिक की एक पूरी मंजिल को आरक्षित करवाया था. इस दंपति के पहले बेटे मिलान का जन्म भी इसी अस्पताल में हुआ था. वह 22 जनवरी को दो साल का हो गया है.
जन्मे शिशु का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्पेन के रेडियो डी जे एवं पीक के एक दोस्त ने इस सप्ताह के शुरु में कहा था कि इसका नाम एंड्रिया ओ साचा हो सकता है.