बॉलीवुड की अदाकारा करीना कपूर को मनोरंजन की राजधानी मुंबई में हाल ही में गर्मियों के लिए आई जूतों के क्लेक्शन के लिए सुपरहॉट फोटोशूट करवाते देखा गया.
बेबो एक मिनी सफेद ड्रेस में नीले रंग के जूतों के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं जब बेबो को बॉलीवुड के तीनों खानों को एक साथ एक रंग में जोडऩे को कहा गया तो उन्होंने कुछ इस तरह से जबाव दिया.