14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा सावन का बाजार

सुहागिनों के लिए हरी चूड़ियों, परिधान से लेकर ज्वेलरी के कई नये डिजाइन सावन का महीना सुहागिनियों के लिए खास माना जाता है. 22 जुलाई से सावन शुरू होनेवाला है. ऐसे में महिलाओं ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं और नये–नये कपड़े भी खरीदने की तैयारी में लग गयी हैं. सावन का […]

सुहागिनों के लिए हरी चूड़ियों, परिधान से लेकर ज्वेलरी के कई नये डिजाइन

सावन का महीना सुहागिनियों के लिए खास माना जाता है. 22 जुलाई से सावन शुरू होनेवाला है. ऐसे में महिलाओं ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं और नयेनये कपड़े भी खरीदने की तैयारी में लग गयी हैं. सावन का रंग अब शहर के हर आम खास लोगों के सिर चढ़ कर बोलने को तैयार है. जाहिरसी बात है युवाओं में कुछ ज्यादा ही उत्साह होगा.

सिर्फ घरों या बाजारों में ही नहीं, बल्कि महिला कॉलेजों में भी सावन को लेकर खास तैयारियां शुरू हो गयी हैं. कहीं पर सावन महोत्सवके बहानेसावन क्वीनतो कहीं सावन ब्यूटी प्रतियोगिताकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं, वहीं बाजार भी अपने को तैयार कर नयेनये डिजाइन में कपड़े लेकर आया है. हरीहरी साड़ियां और लहंगे गोटे पट्टे लगे हुए मिल रहे हैं, जिसकी कीमत 500-3000 तक हैं.

बड़ों के साथ बच्चों के भी सावन के मौके पर हर वेराइटी में ड्रेस उपलब्ध हैं, जिसमें पैरोट ड्रेस, ट्री ड्रेस और फ्रूट ड्रेस भी उपलब्ध हैं. इस बार मोर का ड्रेस भी बाजार में आया है, जिसे बड़े के साथसाथ बच्चे भी पहन सकते हैं. लड़कियों के लिए शॉर्ट लहंगे भी उपलब्ध हैं, जिस पर राजस्थानी वर्क किया गया है. कपड़ों के साथसाथ मार्केट में तरहतरह के डिजाइन की ज्वेलरी भी मौजूद हैं, जिसमें कुंदन, बीट्स, और ग्रीन स्टोन की ज्वेलरी उपलब्ध हैं.

मीठापुर स्थित ऋद्धिसिद्धि फैशन एंड ज्वेलरी की चंदा गुप्ता का कहना है कि सावन की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गयी हैं. अभी से ही ऑर्डर मिलने लगे हैं. कॉलेजों में श्रवणी महोत्सव के लिए अभी से ही ड्रेस बनाये जा रहे हैं. इस तरह के मौके पर हमारे यहां कपड़े भाड़े पर भी दिये जाते हैं. जिसका चार्ज 150 से 500 रुपये हैं, वहीं पटना मार्केट स्थित गायत्री बुटिक के संजय कुमार ने बताया कि सावन के लिए महिलाएं हरे बार्डरवाली साड़ियां की ज्यादा मांग कर रही हैं. हमारे यहां साड़ियां और लहंगे पर भी काम होना शुरू हो गया है. इस मौके पर हमारे यहां कपड़ों पर हर तरह के डिजाइन किये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें