फिल्म वांटेड, सिंघम और दबंग 2 में खलनायक की भूमिका निभा चुके मशहूर अभिनेता प्रकाश राज का कहना है वह एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं.दक्षिण भारतीय फिल्मों से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले प्रकाश वहां कई फिल्में के निर्माता एवं निर्देशक रह चुके हैं.
प्रकाश ने कहा, मैं हिंदी फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं. यह बस योजना के चरण में है, जब यह होगा तो आपका खबर मिल जाएगी. अभी मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. उन्होंने कहा, मैं अभी फिल्म जंजीर के रीमेक का इंतेजार कर रहा हूं, जिसमें मैंने गिरोह के सरगना तेजा का किरदार निभाया है. यह बेहद बेहतरीन किरदार है औरउम्मीद है कि लोग मेरे इस अवतार को पसंद करेंगे.वर्ष 1973 में आई इस सुपरहिट फिल्म में यह किरदार अजीत ने निभाया था.