लुधियानाः बॉलीवुड अभिनेत्री सह टीवी एंकर मंदिरा बेदी एक बार फिर विवादों में हैं. मंदिरा ने पीठ पर सिखों का धार्मिक चिन्ह गुदवाया है. उनकी इस हरकत से शिरोमणि अकाली दल नाराज है.
अकाली नेता जत्थेदार हीरा सिंह गाबड़िया मंदिरा की इस हरकत पर जम कर बरसे, उन्होंने कहा मंदिरा को धार्मिक जज्बातों को ठेस पहुंचाने का कोई हक नहीं है. बेदी द्वारा धार्मिक चिन्ह को पीठ पर गुदवाना घोर निंदनीय है. गिल रोड के पास लेबर कालोनी स्थित शिअद कार्यालय में आयोजित बैठक में सिंह ने ये बातें कहीं.
उन्होंने चेतावनी दी कि अभिनेत्री मंदिरा की यह हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर वरिष्ठ अकाली नेता बाबा अजीत सिंह व डॉ. तेजिंदर सिंह पाल सिंह ने भी कहा कि फिल्म अभिनेत्री व टीवी एंकरों को अपने शारीरिक प्रदर्शन करने का हक हो सकता है, लेकिन किसी भी धर्म व उनके धार्मिक चिन्हों के साथ खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पहले भी बेदी ने ऐसे चिन्ह गुदवाये थे लेकिन अकाल तख्त के फरमान से उसे हटा लिया था.दोबारा ऐसी गलती दोहराना निंदनीय ही नहीं, बल्कि सिख समाज को खुली चुनौती है.