कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिगबॉस 8’ से अभिनेत्री निगार खान बाहर हो गई है. निगार खान पिछला सीजन जीत चुकीं गौहर खान की बहन हैं. वे घर से बाहर होनेवाली आठवीं प्रतिभागी हैं. इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं. निगार की घर में वाईल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. निगार शो में दो हफ्ते से भी कम समय तक रहीं.
निगार का कहना है कि घर से बाहर होना उनके लिए शॉकिंग है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वे इतनी जल्दी घर से बाहर हो रही हैं. इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए डिंपी, निगार, अली और सोनाली नॉमिनेटेड थे. बिगबॉस के घर से बाहर जाने के बाद निगार ने अपना बिग बम उपेन पर फोड़ा. उपेन इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिये नॉमिनेट हो गये हैं.
निगार को बिग बम फोड़ने के लिएउपेन और सोनाली का ऑप्शन रखा गया था. वहीं निगार ने बताया कि अगर मुझे अपनी मर्जी से बिग बम फोड़ना होता तौ मैं जरुर इसे गौतम गुलाटी या पुनीत इस्सार पर फोड़ती. आपको बता दें कि जब गौतम को घर का कैप्टन बनाया गया था तो निगार और गौतम के बीच एक टॉस्क को लेकर कहा-सुनी हो गई थी.
इस कहा-सुनी के बाद निगार का बहन गौहर खान उनके सपोर्ट में खडी हो गई थी. गौहर को कहना था कि गौतम, निगार के साथ गलत कर रहे है. वहीं निगार ने जाते-जाते कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि दो हफ्तों में ही घरवालों के मन में उनके लिए इतनी कड़वाहट भर गई थी.