Advertisement
डिस्कवरी किड्स पर नया धारावाहिक ‘किसना’
डिस्कवरी किड्स चैनल इस दीवाली से बच्चों के लिए नया धारावाहिक ‘किसना’ शुरू करेगा. इसे जाने माने फिल्म निर्माता केतन मेहता ने बनाया है. चैनल का कहना है कि यह भारत में उसका सबसे बड़ा धारावाहिक होगा. डिस्कवरी नेटवर्क्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष राहुल जौहरी ने बताया कि इसकी शुरुआत 19 अक्तूबर से होगी. देश भर […]
डिस्कवरी किड्स चैनल इस दीवाली से बच्चों के लिए नया धारावाहिक ‘किसना’ शुरू करेगा. इसे जाने माने फिल्म निर्माता केतन मेहता ने बनाया है. चैनल का कहना है कि यह भारत में उसका सबसे बड़ा धारावाहिक होगा.
डिस्कवरी नेटवर्क्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष राहुल जौहरी ने बताया कि इसकी शुरुआत 19 अक्तूबर से होगी. देश भर में इसका प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी सहित तीन भाषाओं में होगा. इसकी कहानी किसना नामक एक बाल चरित्र के आसपास घूमती है. इस अवसर पर केतन मेहता ने इस धारावाहिक को भारतीय एनिमेशन क्षेत्र में एक नयी व बड़ी शुरुआत करार दिया.
उन्होंने कहा कि इससे भारतीय संदर्भ में एनिमेशन सामग्री के निर्माण को बल मिलेगा और भारतवर्ष में लोकप्रियता व पहचान को देखते हुए इस धारावाहिक का केंद्रीय पात्र ‘किसना’ रखा गया है.
इस पात्र के इर्द गिर्द नई कहानियां रची गई हैं ताकि बच्चों को मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देखने को मिल सकें. डिस्कवरी नेटवर्क्स इस समय देश में पांच भाषाओं में विभिन्न 11 चैनलों का प्रसारण कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement