14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#ValentinesDay: प्यार तो बस प्यार है…

II उर्मिला कोरी II 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे. इस खास मौके पर हरकोई अपने-अपने अंदाज में प्‍यार का इजहार कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी वैलेंटाइन डे सुबह से ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में भला हमारी टीवी की हस्तियां कैसे पीछे र‍ह सकती है. इस मौके पर टीवी के ये सितारें अपनी […]

II उर्मिला कोरी II

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे. इस खास मौके पर हरकोई अपने-अपने अंदाज में प्‍यार का इजहार कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी वैलेंटाइन डे सुबह से ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में भला हमारी टीवी की हस्तियां कैसे पीछे र‍ह सकती है. इस मौके पर टीवी के ये सितारें अपनी आज की तैयारियों और वेलेंटाइन डे से जुडी अपनी याद को सांझा कर रहे हैं. जानें क्‍या कहतें हैं टीवी सेलीब्रिटीज…

सौम्या टंडन: सीरीयल ‘भाभीजी घर पर है’ गोरी मेम यानी सौम्‍या टंडन का कहना है कि प्यार की परिभाषा को बयां कर पाना मुश्किल है. वैलेंटाइन डे से जुड़े सेलिब्रेशन की बात करूं तो मेरी कुछ खास प्लानिंग नहीं है. मैं हमेशा इस खास दिन पर एक खास नोट जिसमे मैं अपनी बातों को रखती हूं मेरे प्रेमी जो अब मेरे पति बन गये हैं उन्हें देती हूं. इस बार भी दिया है. मैं दिन भर सीरियल की शूटिंग में व्यस्त रहूंगी. शाम में डिनर पर हम साथ जाएंगे. मैं और मेरे पति फिल्मों के बहुत शौकीन हैं तो साथ में फिल्म जाने की भी प्‍लानिंग है.

अर्जुन बिजलानी : मेरी जिंदगी की सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम का नाम मेरी पत्नी नेहा है. मैं वेलेंटाइन की मेरी प्लानिंग उसके साथ रात को डिनर पर जाने की है. प्यार को सेलिब्रेट करने का जो भी मौका मिले वो कम है.

शरद मल्होत्रा: जब आप किसी की प्यार करते हैं बिना किसी शर्त के वो जैसा है वैसा ही आपको पसंद है. प्यार परवाह में है.मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आज दिन बिताना चाहता हूं. शाम को खास डिनर पार्टी की मेरी प्लानिंग है.

धीरज धूपर: मेरी पत्नी विन्नी मेरी वेलेंटाइनहै. कुछ खास तोहफा देने की तैयारी में हूं जल्द से जल्द शूटिंग खत्म करके मैं घर जाने वाला हूं. मुझे याद है एक बार मैं और विन्नी एक साथ एक सीरियल की शूटिंग कर रहे थे. वो दिन वेलेंटाइन डे ही था. मैं ऐसी एक्टिंग कर रहा था कि जैसे मुझे याद ही नहीं है लेकिन मैंने उसके लिए एक सरप्राइज प्लान किया था. शाम को मैं उसे घर छोडने के बहाने एक रेस्टोरेंट में ले गया जहां फूल और चॉकलेट से पूरा डेकोरेशन था. विन्नी की खुशी का ठिकाना ही नहीं था.

साहिल उप्पल: मैं फिलहाल सिंगल हूं. वैलेंटाइन डे का जिक्र करते हुए मुझे मेरे पहले वैलेंटाइन डे की याद आ जाती है. स्कूल के दिनों में जब मेरी पॉकेट मनी बहुत कम थी लेकिन फिर भी मैं जिस लड़की को पसंद करता था उसको वैलेंटाइन डे के लिए कॉफी डेट पर ले जाने की पूरी तैयारी कर चुका था. चॉकलेट, फूल के साथ टेडी बियर भी बड़ा सा लिया था. मैंने उसे टेडी बियर गिफ्ट किया लेकिन उसने मना कर दिया था.

शालिन मल्होत्रा: आज मेरी दिन भर शूटिंग है. पैकअप कब होगा मुझे पता नहीं. इसलिए आज सुबह का नाश्ता हमने साथ में कर इस बार के वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया. मेरी सबसे यादगार वैलेंटाइन डे की बात करूं तो मैं उस समय इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहा था. मेरे पास पैसे नहीं थे. मैंने अपनी पत्नी जो उस वक्त मेरी गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. उसको मैंने गिफ्ट के तौर पर बस एक गुलाब का फूल दिया था.मैंने कहा कि मैं बस इसे ही इफोर्ड कर सकता हूं. उसके आंखों में एक अलग ही खुशी थी. उसने आज तक उस गुलाब को संभाल कर रखा है.

अविका गौर : मैं सिंगल हूं इसलिए मेरा परिवार ही मेरा वेलेंटाइन हैं. मैं अपनी सीरियल की शूटिंग खत्म करके मैं आज रात का डिनर खुद अपने हाथों से बनाऊंगी. स्पेशल थाई करी बनाने की मेरी प्लानिंग है.

शीबा: मैं हर स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने में यकीन करती हूं. वैलेंटाइन डे तो बहुत रोमांटिक है. इससे जुड़ा लाल रंग इसे और खास बना देता है. घर को गुलाब के फूलों के साथ सजाने और अपने करीबी लोगों के साथ शाम में सेलिब्रेट करने की तैयारी है.

काजोल श्रीवास्तव: मुझे लगता है कि वैलेंटाइन डे सिर्फ गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड का दिन नहीं है बल्कि प्यार का दिन है. मेरी जिंदगी का प्यार मेरा परिवार है. मैं उमरगांव में अपने सीरियल की शूटिंग कर रही हूं इसलिए इस दिन को खास मेरे साथ सेलिब्रेट करने के लिए मेरा पूरा परिवार यहां आया हुआ है. इस बार हमारे परिवार में एक नया सदस्य आया है. वो मेरे जीजाजी हैं तो यह वेलेंटाइन और खास होनेवाला है. जल्दी से पैकअप कर उन लोगों के साथ शाम बिताने की मेरी तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें