7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलेंटाइन डे पर गाना रिलीज कर यू-ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं रांची के जतिन और सजल

रांची के दो नये उभरते संगीतकार जतिन राज और गीतकार सजल कुमार ने वेलेंटाइन डे पर युवाओं के लिए गाना तैयार किया है. इनका गाना यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है. दोनों कलाकार आपस में फेसबुक के माध्यम जुड़े और वेलेंटाइन डे पर बेइख्तियार यू-ट्यूब चैनल जतिन अंडरग्राउंड पर रिलीज किया. सजल कुमार ने इस […]

रांची के दो नये उभरते संगीतकार जतिन राज और गीतकार सजल कुमार ने वेलेंटाइन डे पर युवाओं के लिए गाना तैयार किया है. इनका गाना यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है. दोनों कलाकार आपस में फेसबुक के माध्यम जुड़े और वेलेंटाइन डे पर बेइख्तियार यू-ट्यूब चैनल जतिन अंडरग्राउंड पर रिलीज किया. सजल कुमार ने इस गाने को लिखा है और जतिन ने कंपोज किया है.

इस गीत को जतिन और उनके मित्र तन्मय ने गाया है. इस गीत को युवा वर्ग की दीवानगी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह रांचीवासियों को वेलेंटाइन डे पर संगीत से सजा एक तोहफा है. जतिन राज और सजल कुमार का पूरा बचपन रांची में गुजरा. पढ़ाई बीआइटी मेसरा से हुई.

कलाकार जतिन इंदौर में संगीत सिखाते हैं और एक संगीतकार के तौर पर गाने कंपोज भी करते हैं. उनके बनाये सभी गानों को इंटरनेट पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती रही है, जबकि सजल मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस में राइटर के तौर पर कार्यरत हैं. वे वेब सीरीज की कहानियों पर काम कर रहे हैं. इनका कविताओं और गीतों की तरफ काफी रुझान है.

अब दोनों मिलकर एक साथ काम करने को इच्छुक है. दोनों कुछ गीतों को लेकर आना चाहते हैं. भविष्य में इनके गीत, हिंदी सिनेमा की कहानियों का हिस्सा बनेंगे, ऐसी उम्मीद ये दोनों कर रहे हैं. फिलहाल इनको उम्मीद है कि यह गाना आशिकी के इस मौसम में लोगों के दिलों को बेइख्तियार कर दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें