मुंबई:टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बिंदनी उर्फ दीपिका सिंह ने अपनी रियल लाइफ में शादी कर ली है. दीपिका ने 2 मई को अपने ही सीरियल के निर्देशक रोहित राज गोयल को अपना जीवन साथी बना लिया है.
बहुत पहले ही इनके रिश्तों का खुलासा हो गया था. गौरतलब है कि अप्रैल के अंत में उनकी सगाई हुई थी. हनीमून के लिए ये जोड़ी विदेश जाने का प्लान बना रही है. हालांकि अभी हनीमून डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं हुआ है. संध्या ने खुद खुले आम रोहित से प्यार की बात को स्वीकार किया था. संध्या रोहित को आज भी सर ही बुलाती हैं.