रवीना टंडन आज 43 साल की हो गयी. वह लंबे वक्त से एक्टिंग की दुनिया से दूर है, लेकिन उनकी सक्रियता आज भी कायम है. रवीना टंडन ने जिन फिल्मों में काम किया. वह आज भी एक पीढ़ी की यादों में जिंदा है. चाहे वह अक्षय कुमार के साथ ‘मोहरा ‘फिल्म हो, जहां रवीना टिप -टिप बरसा पानी में इस तरह डांस करती हैं कि दर्शक सांसों को थामने पर मजबूर हो जाते हैं.
गोविंदा, अजय देवगन, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी तमाम समकालीन अभिनेताओं के साथ काम कर उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक आमिट छाप छोड़ी. उनके यादगार फिल्मों में दिलवाले, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और जिद्दी शामिल है. करियर के उतरार्द्ध में उन्होंने महिला केंद्रित फिल्मों में काम करना शुरू किया. घरेलू हिंसा पर बनी फिल्म ‘दमन’ के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है.