मुंबई : बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे के दर्शकों के सामने नजर आयेंगे. उन्होंने सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है. कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो के माध्यम से सलमान ने बताया है कि यह शो अगले महीने की पहली तारीख से शुरू होगा.
इस वीडियो में वे क्लासिकल सिंगर के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका अंदाज फिल्म पड़ोसन (1968) के किशोर कुमार जैसा दिख रहा है. वे इसमें हारमोनियम पकड़े हुए हैं. वे ‘मेरे सामने वाली खिड़की पर एक चांद का टुकड़ा रहता है… अफसोस" गाना गाते हैं… इतना गाते ही सामने से लड़की का बाप निकलता है जिसके बाद सलमान फनी अंदाज में लोगों को हंसाने दिख रहे हैं.
कंगना ने किया खुलासा, क्यों नहीं किया ‘सुलतान’ में सलमान खान संग काम…
सलमान के अनुसार रविवार 1 अक्टूबर रात 9 बजे बिग बॉस सीजन 11 में पड़ोसी आकर 12 बजाएंगे. शो सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे प्रसारित होगा. केबीसी के बाद सलमान का यह शो टीवी की दुनिया में बड़ा धमाका करता दिखेगा. इस बार शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव भी नजर आयेंगे. यहां उल्लेख कर दें कि सलमान के इस शो में निया शर्मा, जानवी कपूर, नीति टेलर, अनुज सक्सेना, देवोलीना भट्टाचार्य, अचिंत कौर, रानी चटर्जी, ढिंचिक पूजा, अभिषेक मलिक जैसे सेलेब्स एंट्री ले सकते हैं.
हालांकि, इनमें से किसी का अब तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है.