मुंबई: अपराध आधारित शो ‘एन्काउंटर’ के साथ टीवी पर वापसी कर रहे अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि अपराधी इत्तेफाक से अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं और बाद में उन्हें इसकी आदत हो जाती है. वाजपेयी इस शो के होस्ट होंगे और अपराध की तमाम कहानियों को बिना किसी का पक्ष लिए सुनाएंगे.
टीवी पर अपराध आधारित कई शो चल रहे हैं लेकिन मनोज का मानना है कि उनका शो ‘एन्काउंटर’ यह बताने का प्रयास कर रहा है कि ‘‘अपराध से कुछ नहीं मिलता है, और जब कुछ मिलता तो, अक्सर मौत के माध्यम से मिलता है.’’ मनोज ने कहा, ‘‘किसी भी अच्छे समाज का आधार अपराध को सजा देने में हैं क्योंकि यह अच्छा नहीं है. इन अपराधियों को मारते हुए पुलिस गलत नहीं होती. इतिहास हमें सिखाता है कि अपराध का जीवन हमें मौत के साए में जीना सिखाता है. अपराधी हमेशा डरे रहते हैं. उनके कदम हमेशा बचाव आधारित होते हैं.’’
उनका कहना है कि कई अपराधी इत्तेफाक से अपराध की दुनिया में आते हैं और बाद में इसके आदि हो जाते हैं. वह अपने परिवार को पीछे छोड जाते हैं. इस शो में पुलिस और अपराधियों के बीच कुछ मशहूर मुठभेडों की कहानी सुनायी जाएगी. यह शो ‘एन्काउंटर’ 11 अप्रैल से सोनी चैनल पर प्रसारित होना है.