मुंबई : लाफ्टर किंग कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. कपिल का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ आज छोटे पर्दे का सबसे बड़ा शो बन चुका है. कपिल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग सभी स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स’ की स्टेज पर जरूर पहुंचते हैं. इस कॉमेडी किंग का आज जन्मदिन है. लोगों को अपनी बातों से हंसाने वाले कपिल शर्मा अमृतसर के रहने वाले हैं. इनका जन्म 2 अप्रैल 1981 में हुआ. आज वो अपनी जिंदगी के 33 साल पूरे कर चुके हैं.
कॉमेडी रियलटी शो ‘उस्तादों का उस्ताद’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा कभी दो पैसे के लिए भी मोहताज रहना पड़ा था. मात्र एक ड्रॉइंग रूम, एक बेडरूम व एक किचन में गुजारा करने वाले कपिल के पिता जतिंदर कुमार की 26 अप्रैल 2004 में कैंसर से हुई. मौत ने कपिल को घर की सारी जिम्मेदारी सौंप दी. बहन पूजा के हाथों में शादी की मेहंदी लगाने के लिए कपिल फोटो स्टेट की दुकान पर कलम व स्याही बेचता रहा. लेकिन आज कपिल शर्मा देश और दुनिया में लाफ्टर किंग के रूप में अपनी पहचान बना ली है. आज अपने शो के लिए मुंह मांगे पैसे लेने वाले कपिल कभी बिना पैसे के थिएटर में लोगों को हंसाने का काम किया करते थे.