मुंबई : महिला कॉमेडियन भारती सिंह शादी करने जा रही हैं. खबर है कि कॉमेडियन भारती ने अपने शॉ के राइटर हर्ष लिम्बचिया के साथ सगाई कर ली है. हालांकि भारती ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों के बीच लंबे वक्त से कुछ चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक कॉमेडी सर्कस में सभी लोग उनके रिश्ते के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे को रिंग पहनाई है.
भारती लगातार अपने और हर्ष के रिश्ते के बारे में इनकार करती आ रही हैं. दोनों की उम्र में बड़े अंतर के कारण भारती कुछ शर्मिंदा हैं, शायद इसी कारण से वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. दरअसल भारती 29 साल की हो चुकी हैं, लेकिन हर्ष अभी 22 साल के ही हैं. सगाई की ख़बरों पर भारती का कहना है कि वे जब भी इस तरह का कोई निर्णय लेंगी, उन्हें लोगों को बताने में बिल्कुल भी झिझक नहीं होगी.