28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक हरीशंकर माहौर ने दिया इस्तीफा

UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के के लिए टिकट कटने और मिलने के कयास का दौर हावी है. सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) सभी दलों में महामंथन का दौर है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ..

लाइव अपडेट

हाथरस सदर विधायक ने दिया इस्तीफा

बीजेपी को एक और तगड़ा झटका लगा है. हाथरस सदर से विधायक हरीशंकर माहौर ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सरकार के ऊपर पिछड़ों, वंचितों, दलितों और बेरोजगारों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. हालांकि विधायक ने लेटर को फर्जी बताया है.

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक हरीशंकर माहौर ने दिया इस्तीफा
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक हरीशंकर माहौर ने दिया इस्तीफा 1

सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 172 उम्मीदवार तय कर लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी चुनाव लड़ेंगे.

सपा-रालोद की पहली लिस्ट जारी

सपा-रालोद की 94 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है. हाल ही में रालोद में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना को जेवर से टिकट दिया गया है.

सपा ने पांच उम्मीदवार किए घोषित

  • चरथावल से पंकज मलिक को टिकट

  • मीरापुर से चंदन गुर्जर को टिकट मिला

  • साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा को टिकट

  • किठौर मेरठ से शाहिद मंजूर को टिकट

भाजपा को छोड़कर जाने वालों में तीन कैबिनेट मंत्री हैं. तीनों ही पिछड़े समाज के बड़े नेता कहे जाते हैं. यूपी बीजेपी में मंथन का दौर खत्म हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब तक 172 नामों पर मुहर लगने की बात स्वीकारी है. इस बीच उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं कही है.

1. बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा

2. सीतापुर से विधायक राकेश राठौर

3. बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा

4. संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे

5. स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री

6. भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर

7. बृजेश प्रजापति, विधायक

8. रोशन लाल वर्मा, विधायक

9. विनय शाक्य, विधायक

10. अवतार सिंह भड़ाना, विधायक

11. दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री

12. मुकेश वर्मा, विधायक

13. धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री

14. बाला प्रसाद अवस्थी, विधायक

172 सीटों पर CEC की मीटिंग में चर्चा- डिप्टी सीएम 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 172 सीटों पर CEC की मीटिंग में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि, बीजेपी शानदार विजय प्राप्त करेगी. मौर्य ने कहा कि, सीईसी की मीटिंग में बहुत सार्थक चर्चा हुई

तीन कैबिनेट मंत्री सहित अब तक 15 विधायक दे चुके हैं इस्तीफा

यूपी बीजेपी में गुरुवार को इस्तीफे के दौर के तीसरे दिन आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी सहित लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा के 15 विधायक पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इनमें से तीन कैबिनेट मंत्री और शेष विधायक है.

यूपी बीजेपी में डैमेज कंट्रोल शुरू, स्वतंत्र देव सिंह ने कहा...

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भाजपा की पिछड़ा विरोधी छवि को चमकाने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ओबीसी समाज को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रतिनिधित्व जितना भाजपा में मिला है उतना किसी सरकार में नहीं मिला. हमारे लिए 'P' का अर्थ 'पिछड़ों का उत्थान' है. कुछ लोगों के लिए 'P' का अर्थ सिर्फ 'पिता-पुत्र-परिवार' का उत्थान होता है.’

दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश में यूपी भाजपा के विधायकों की इस्तीफे की बारिश हो रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के साथ ही इस क्रम में कई विधायकों ने पार्टी को छोड़ दिया है. खास बात यह है कि अब तक के तीन बड़े नेताओं ने अपने इस्तीफानामा में प्रदेश की योगी सरकार को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का विरोधी करार दिया है. इसीलिए कहा जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को जो ट्वीट किया है वह भाजपा की पिछड़ा वर्ग विरोधी छवि को चमकाने की कोशिश की है.

लखीमपुर से BJP विधायक बाला प्रसाद अवस्थी सपा कार्यालय पहुंचे

लखीमपुर से बीजेपी विधायक बाला प्रसाद अवस्थी (BJP MLA Bala Prasad Awasthi) सपा कार्यालय में पहुंचे हुए हैं. भाजपा में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इस्तीफे का दौर तेज हो गया है.

आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी का नाम भी आया चर्चा में

आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Ayush Minister Dharam Singh Saini) ने सरकारी आवास और सिक्योरिटी लौटा दी है. इससे उनके इस्तीफा देने के कयास बढ़ते जा रहे हैं. यदि उन्होंने भी तयागपत्र दे दिया तो भाजपा के खेमे में से जाने वाले वे 14वें विधायक होंगे.

भाजपा में 13वें विधायक का इस्तीफा, विनय शाक्य ने दिया झटका

Up Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक हरीशंकर माहौर ने दिया इस्तीफा
Up chunav 2022 live updates: बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक हरीशंकर माहौर ने दिया इस्तीफा 2

BJP MLA Vinay Shakya Resignation: यूपी बीजेपी में 13वें विधायक विनय शाक्य ने भी इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने भाजपा में सबसे पहले इस्तीफा देकर भूचाल लाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे. ऐसे में उनके भी सपा में शामिल होने के आसार बढ़ गए हैं. पिछड़ा वर्ग के नेता कहे जाने वाले विनय शाक्य बिधुना से विधायक हैं. ऐसे में प्रदेश में पिछड़ा समाज के लोगों की राजनीतिक को लेकर पारा हाई हो चुका है.

संजय राउत और किसान नेता राकेश टिकैत के बीच मंथन

Shivsena Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुजफ्फरनगर में उनके आवास पर मुलाकात की. यूपी की राजनीति में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही कई नए समीकरण बन रहे हैं. सभी दलों में बैठक का दौर अंतिम चरण में चल रहा है. उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने की घोषणा का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

उन्नाव रेप पीड़िता पर बोले राहुल गांधी, सियासी दांव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्नाव में रेप पीड़िता को लेकर एक ट्वअ करके माहौल को गर्म कर दिया है. गुरुवार को कांग्रेस की ओर से उन्नाव में टिकट की लिस्ट में नाम आने के बाद राहुल गांधी का यह ट्वीट उन्नाव में विधानसभा चुनाव के सारी गणित को बिगाड़ सकता है. उन्नाव में बनते-बिगड़ते राजनीतिक हालातों को देखते हुए राहुल गांधी का यह ट्वीट काफी सियासी भूचाल ला सकता है.

UP Chunav 2022: कांग्रेस के 125 उम्मीदवार घोषित, उन्नाव रेप पीड़िता की मां और पंखुड़ी पाठक को मिला मौका

निषाद पार्टी यूपी में 15 से 18 सीट पर लड़ेेेगी चुनाव: संजय निषाद 

निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद का दावा है कि वे उत्तर प्रदेश में 15 में से 18 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, बुधवार रात उन्होंने पार्टी के थिंकटैंक अमित शाह के साथ बैठक की थी.

उन्नाव में रेप पीड़िता की मां को दिया कांग्रेस ने मौका

कांग्रेस की ओर जारी की गई सूची में उन्नाव में रेप पीड़िता की मां आशा सिंह सहित लखनऊ मध्य से सदफ जफर को कांग्रेस की उम्मीदवारी दी गई है. खास बात यह है कि टिकट बंटवारे में 40 फीसदी महिलाओं को वरीयता दी गई है.

  • प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्र मोना को रामपुर खास से टिकट

  • सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस को फर्रुखाबाद से टिकट

  • सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित रामराज गोंड को टिकट

  • स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने वाली आशाओं की प्रतिनिधि पूनम पांडेय को टिकट

  • उन्नाव से रेप केस की पीड़िता की मां आशा सिंह को टिकट

पंखुड़ी पाठक को नोएडा से मिला कांग्रेस का टिकट

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने की घोषणा की. इसमें सपा से अलग होने के बाद कांग्रेस में जाने वालीं पंखुड़ी पाठक को नोएडा से टिकट दे दिया गया है. इस सूची में 125 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है. पार्टी ने अपने वादे के मुताबिक, टिकट बंटवारे में 40 प्रतिशत महिलाओं को वरीयता दी है.

इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद BSP में आए

कांग्रेस से बगावत करके सपा का दामन थामने की तैयारी कर रहे सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद के सगे भाई लोकदल छोड़कर बसपा में आ गए हैं. नोमान मसूद को बीएसपी ने गंगोह विधानसभा की सीट से प्रत्याशी बनाया है.

यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद बसपा में आए

BSP Mayawati : कांग्रेस से अलग होकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने वाले यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने बुधवार रात बसपा चीफ मायावती से मुलाकात की. उन्होंने इसके साथ ही बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बसपा अध्यक्ष ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसमें सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है.

स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं : मुकेश वर्मा

उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 12वें विधायक का इस्तीफा जारी हो गया है. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने भी स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान समेत अन्य विधायकों की तरह अपने पत्र में भाजपा सरकार पर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के विरोध में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने योगी सरकार पर किसानों, बेरोजगारों एवं छोटे कारोबारियों से उपेक्षातमक रवैया रखने का आरोप लगाया है. इस्तीफा देने के बाद वे सीधे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहूंच गए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश की ही शरण में जा सकते हैं.

भाजपा विधायक मुकेश वर्मा का इस्तीफा, पहुंचे स्वामी प्रसाद के घर

बीजेपी के एक और विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे फिरोजाबाद की शिकोहाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे सीधे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंच गए हैं. इसी के साथ भाजपा में इस्तीफों की बारिश के तीसरे दिन की शुरुआत हो गई है.

मथुरा में कोई आंदोलन हुआ तो शिवसेना भी है साथ : शिवसेना

Shivsena Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मथुरा में कोई आंदोलन हुआ तो शिवसेना भी उसमें शिरकत करेगी. उन्होंने बताया कि शिवसेना यूपी में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी. समाजवादी पार्टी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन हम राज्य में बदलाव चाहते हैं. हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं, लेकिन चुनाव नहीं लड़ा, क्योंकि हम बीजेपी को चोट नहीं पहुंचाना चाहते थे.

टिकट बंटवारे को लेकर पीएम मोदी की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. इसमें तीन चरणों के मतदान के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जानी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की कोर कमेटी ने विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण की 113 सीट सहित करीब 150 से अधिक प्रत्याशियों के नाम पर आम सहमति बना ली है. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई बड़े नेता पार्टी के मुख्यालय पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि टिकट पर चल रही इस महाबैठक में ही विधायकों के इस्तीफे से बचने के लिए राह तलाश ली जाएगी.

अखिलेश यादव माफियाओं के मुखिया : धर्मेंद्र प्रधान

Dharmendra Pradhan Statement: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में होने वाली बैठक के पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सपा कोशिश करके देखे 2027 में. सपा सुप्रीमो अखिलेश को कहा माफियाओं के मुखिया.

आज सपा कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान

Samajwadi Party: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मैराथन बैठक अब अंतिम कगार पर है. गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ बैठक कर चुके हैं. उम्मीद है कि गुरुवार को सपा की तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी.

BJP Meeting Delhi: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को बैठक होगी. इस बीच बीते दो दिनों तक चली मीटिंग में चयनित नामों को लेकर चर्चा की जाएगी. उम्मीद है कि इस बैठक में तीन चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी जाएगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें