32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Election 2022: एमएलसी शतरुद्र प्रकाश का भाजपा में जाना सपा के लिए बड़ा नुकसान, रोचक है राजनीतिक करियर

शतरुद्र प्रकाश अखबारों में लेख लिखने वाले शतरुद्र ने गंगा बचाओ, गरीब पूर्वांचल का नया मन, समाजवादी गणराज्य भारत, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर राष्ट्रीय धरोहर क्यों नहीं तथा राज्यें के बीच बढ़ती असमानता तथा स्मार्ट सिटी आदि पुस्तकों का लेखन किया है.

Varanasi News: वाराणसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी शतरुद्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया. शतरुद्र के इस कदम से सपा को काफी नुकसान बताया जा रहा है. दरअसल, उनकी छवि स्थानीय पकड़ वाले नेताओं की है. ऐसे में उनके राजनीतिक करियर को जानना जरूरी हो जाता है.

शतरुद्र प्रकाश अखबारों में लेख लिखने वाले शतरुद्र ने गंगा बचाओ, गरीब पूर्वांचल का नया मन, समाजवादी गणराज्य भारत, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर राष्ट्रीय धरोहर क्यों नहीं तथा राज्यें के बीच बढ़ती असमानता तथा स्मार्ट सिटी आदि पुस्तकों का लेखन किया है. जहां तक इनके राजनीतिक करियर की बात बात है तो साल 1997 में यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के साथ इन्होंने राजभवन पर गिरफ्तारी दी थी. इन्होंने सोशलिस्ट आंदोलन का प्रचलित नारे ‘पढ़ो पढ़ाई लड़ने को और करो लड़ाई पढ़ने को’ को आंदोलन के रूप में बदल दिया था. देश में जब आपातकाल लगाया गया था तो शतरुद्र वाराणसी और लखनऊ जेल में बंद रहे थे. वहीं, इनके घर की तीन बार कुर्की की गई थी.

तमाम संघर्षों के बाद साल 1974 में सोशलिस्ट पार्टी से वाराणसी कैंट विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद, 1977 में जनता पार्टी से वाराणसी कैंट से निर्वाचित हुए, 1985 में लोकदल में रहते हुए वाराणसी कैंट से चुने गए और 1989 में चौथी बार वाराणसी कैंट से निर्वाचित हुए. साथ ही, कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया. विधानसभा और विधान परिषद की विभिन्न समितियों में काम किया.

Also Read: सपा MLC शतरुद्र प्रकाश भी काशी विश्वनाथ की भव्यता पर फिदा, सरकार से की यह मांग

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें