UP Chunav 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान हो चुका है. सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित सभी राजनीतिक दल टिकट वितरण को फाइनल करने की जुगत में हैं. ऐसी ही रोचक अपडेट्स के लिए बने रहिए 'प्रभात खबर' के साथ...
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे. राम मंदिर निर्माण की लहर में बीजेपी राष्ट्रवाद को धार देना चाहती है. सीएम योगी के लिए रामनगरी में कार्यकर्ताओं ने चुनावी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है. आगे खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: UP Chunav 2022: भगवान श्रीराम की शरण में सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या से चुनाव लड़ने का फैसला
Resigns From UP BJP: 6 बार के विधायक रहे स्व. नरोत्तम सिंह शाक्य की बहू व स्व. ब्रजपाल सिंह शाक्य की पत्नी एवं यूपी की पूर्व राज्य पिछड़ा वर्ग सदस्य सरला शाक्य, तरुण शाक्य पुत्र स्व. बृजपाल शाक्य और जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा व जिला संयोजक कल्पना शाक्य ने सपा की सदस्यता ग्रहण की. ज्वाइनिंग के साथ ही सबने मीडिया से कहा कि उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि ये पूर्व प्रायोजित साजिश थी. सुरक्षा की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. उन्होंने पीएम की सुरक्षा को लेकर कहा कि सब पहले से ही पता था. प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.
Shivpal and Akhilesh Yadav Meeting: खबर आ रही है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 6 सीट दे दी हैं. शिवपाल और उनके लड़के आदित्य यादव दोनों ही चुनाव लड़ रहे हैं. शुरुआती जानकारी मिल रही है कि शिवपाल सिरसागंज से चुनाव लड़ेंगे.
भदोही (392) विधानसभा से विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे की खबर पर उन्होंने ट्वीट कर दी सफाई. लिखा, ‘विपक्षी पार्टियों या कुछ दलाल किस्म के लोगों द्वारा हमारे लेटर पैड को स्कैन करके उस पर कूट रचित तरीके से गलत अफवाह फैलाया जा रहा है, जिसका मैं खंडन करता हूं. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद. आप सब अधिक से अधिक शेयर करें.’
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि डेढ़ दर्जन सीट पर हमारी और भाजपा की सहमति बन चुकी है. दो से तीन दिनों में सीट की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के इस्तीफे पर कहा कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा का अपना वोटबैंक है.
Swami Prasad Maurya Arrest: योगी सरकार से इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी, 7 साल पुराने एक केस की सुनवाई के लिए 24 जनवरी को सुल्तानपुर कोर्ट में होगी पेशी.
Deputy CM Keshav Prasad Maurya: पिछड़ा वर्ग का नेता कहे जाने वाले और योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य की तर्ज पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद ट्वीट कर एक अपील की है. उन्होंने लिखा है, 'परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है. जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नाव पर सवार होने से नुकसान उनका ही होगा. बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये.'
Dara Singh Chauhan Resigns: दारा सिंह चौहान ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, 'माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किंतु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घारे उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.'
जसवंत नगर सीट से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी मनीष यादव पत्रा ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बीजेपी पर समाज के लोगों को अपमानित, तिरस्कृत और उचित सम्मान न देने का आरोप लगाया है. कहा है कि जहां स्वामी प्रसाद मौर्य जाएंगे, वहीं हम भी उनके साथ कंधे से कंधा मिला साथ खड़े रहेंगे. मनीष पत्रा की गिनती जनपद इटावा के जनाधार वाले युवा नेताओं में होती है.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में तकरीबन 200 से अधिक विधायकों की सूची मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को जारी कर दी जाएगी. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं विधानसभा सीट के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
समाजवादी पार्टी के कार्यालय में गठबंधन में शामिल सभी दलों की महाबैठक चल रही है. इस बीच स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं. इस बैठक में सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर, केशव देव मौर्य समेत सभी नेता मौजूद हैं.
गुर्जर नेता व मीरपुर सीट से विधायक अवतार भड़ाना ने भी इस्तीफा दे दिया. यूपी बीजेपी के नेता अवतार भड़ाना ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ज्वाइन कर ली है. अब इस विधान सभा चुनाव में उनके गुर्जर बाहुल्य इलाके गौतम बुद्ध नगर की जेवर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है.
योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है, 'मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करूंगा. मेरे पास अब तक भाजपा के किसी भी छोटे या बड़े नेता का कोई फोन नहीं आया है. अगर वे समय पर सतर्क हो जाते और जनता के मुद्दों पर काम करते तो भाजपा को ये दिन नहीं देखना पड़ता.'
यूपी में कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा सपा और बसपा के मुकाबले भाजपा ने ने दलितों के लिउ बहुत कुछ किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते पांच तक प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की. अब वह पार्टी छोड़ चुके हैं. भाजपा को इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. यूपी में कमल का फूल खिलकर रहेगा. कोई इसे नहीं रोक सकता.
कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने नया बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हमने (समाजवादी पार्टी के साथ) गठबंधन की मांग की थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है. इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. हमने आज शामिल होने के लिए अखिलेश यादव से समय मांगा है.'
प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव अपने भतीजे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से बैठक करने के बाद पार्टी कार्यालय से निकल चुके हैं. इसके बाद सपा कार्यालय में गठबंधन में शामिल अन्य दलों के साथ बैठक का दौर शुरू हो चुका है. उम्मीद है कि पहले चरण के लिए टिकट बंटावारे को लेकर जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि आने वाले दिनों में बीजेपी के 13 और लोग सपा के खेमे में शामिल हो जाएंगे. शरद पवार ने कहा कि यह परिवर्तन की हवा है. लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर से विश्वास उठ चुका है इसलिए वे अब बदलाव चाहते हैं.
सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य जी का सपा ज्वाइन करना विनाशकाले विपरीत बुद्धि जैसा है. अखिलेश की डूबती नाव की सवारी स्वामी प्रसाद के लिए राजनैतिक आत्महत्या जैसा आत्मघाती निर्णय साबित होगा!" इससे पहले एक और ट्वीट में कैबिनेट मंत्री नंदी ने एक और ट्वीट किया, ‘अवसरवादियों और परिवारवादियों के लिए सपा ही सही ठिकाना है!’
टिकट कटने के डर से बीजेपी के सीटिंग विधायक से लेकर कई मंत्री पाला बदलने की जुगजुगत कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी से इस्तीफा इस पूरे मामले को तूल दे गया है. अब सबकी नजर बुधवार को भी दिल्ली में होने वाली बीजेपी आलाकमान की बैठक पर है. बैठक के बाद ही आधिकारिक बयान आ सकता है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए