36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

5th Phase Voting: चित्रकूट में दस्यु प्रभावित क्षेत्रों में खौफ काफूर, बरसों बाद बिना फरमान पड़े वोट

दस्यु प्रभावित इलाकों में पोलिंग सेंटरों पर ग्रामीणों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. मतदाताओं ने कहा कि इस बार किसी का कोई दबाव नहीं है. कई साल बाद बिना किसी फरमान के हम लोग वोट दे रहे हैं. डाकू गौरी और डाकू बलखड़िया के गांवों में मतदान के लिए भीड़ लगी दिखी.

Chitrakoot News: पांचवें चरण के चुनाव के लिए धर्मनगरी चित्रकूट के दो विधानसभा क्षेत्रों चित्रकूट और मऊ/मानिकपुर में रविवार सुबह मतदान शुरू होते ही वोटर्स में जोश देखा गया. दस्यु प्रभावित इलाकों में लोग बेखौफ होकर मतदान के के लिए निकल रहे हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 25.69 प्रतिशत और एक बजे तक 39.08 फीसदी वोट पड़ चुके थे. वहीं, चित्रकूट में दोपहर 3 बजे तक 51.56 और मऊ/मानिकपुर में एक बजे तक 31.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुछ जगहों पर ग्रामीणों की नाराजगी और मतदान बहिष्कार की खबरें भी मिलीं.

बरियारी के बूथों की मशीन खराब

दस्यु प्रभावित इलाकों में पोलिंग सेंटरों पर ग्रामीणों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. मतदाताओं ने कहा कि इस बार किसी का कोई दबाव नहीं है. कई साल बाद बिना किसी फरमान के हम लोग वोट दे रहे हैं. डाकू गौरी और डाकू बलखड़िया के गांवों में मतदान के लिए भीड़ लगी दिखी. कई जगह ईवीएम खराब होने व अंधेरे में रखे होने की शिकायत मिली है. शहर के नई बाजार यूआरसी आदर्श मतदान केंद्र की ईवीएम जहां रखी गई, वहां अंधेरा होने से कई मतदाताओं ने रोष जताया.

Also Read: Chitrakoot Chunav 2022 LIVE: चित्रकूट की 2 सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 51.56 फीसदी मतदान
पुलिस से नाराजगी, बहिष्कार किया

मानिकपुर क्षेत्र के छोटी पाटिन गांव में पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ किए गए कृत्य से नाराज ग्रामीणों ने इंसाफ मिलने तक मतदान का बहिष्कार कर दिया. एक घंटे से अधिक समय तक एक भी वोट नहीं पड़ा. ग्रामीणों का कहना है, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मतदान नहीं करेंगे. सिकरौ गांव में भी ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार कर देने की खबर आई है. वहीं, कुछ मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सात बजे से मतदान शुरू नहीं हो सका. मतदान कर्मचारी ईवीएम सही तरीके से सेट नहीं कर पाए थे. इसी तरह चित्रकूट में बनकट की बूथ संख्या 224 पर ईवीएम खराब हुई. मतदाता परेशान हुए, लेकिन ईवीएम सही होने तक इंतज़ार किया. मानिकपुर क्षेत्र के जमीरा और बरियारी के बूथों की भी मशीन खराब हुई.

Also Read: UP Chunav Voting LIVE: प्रयागराज में बम धमाके में युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में किया गया भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें