UP Chunav 2022 Live Updates: सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में रोज तल्ख बयानबाजी हो रही है. चुनाव प्रचार में हर पार्टी के स्टार प्रचारक यूपी आ रहे हैं. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...
यूपी विधासनभा चुनाव- 2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 89 प्रत्याशियों को शामिल किया है. इसमें 37 महिलाओं की टिकट दिया गया है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने जेल से ही अपना नामांकन दाखिल किया है. आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं और कोर्ट के आदेश पर रिटर्निंग ऑफिसर और प्रस्तावकों ने जेल पहुंचकर उनका नामांकन फॉर्म भरवाया है. आजम खान के नामांकन करने की पुष्टि जेलर आरएस यादव ने की है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में छात्रों के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. छात्रों से संयम की अपील है. विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करे. जिन लोगों ने छात्रों की आड़ लेकर उपद्रव किया है, जांच कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक छात्र हमारा परिवार है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बेरोजगारी अब युवाओं पर भारी पड़ रही है. सालों की मेहनत, अथाह खर्च, महंगाई और वर्षों का इंतजार झेल रहे युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. रोजगार मांग युवाओं का हक है, उन पर लाठियां बरसाने वाली बर्बर सरकार को जाना होगा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है. सरकार तुरंत दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले. छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए. गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए. विरोध प्रदर्शन करने के चलते उनको नौकरी से प्रतिबंधित करने वाला आदेश वापस लिया जाए. प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से मेरी अपील है कि सत्याग्रह में बहुत ताकत होती है. शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह के मार्ग पर चलते रहिए.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से लिखा, 'इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है. भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा. सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!'
जानकारी मिल रही है कि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि डॉ. दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि दोनों ही नेता 300 प्लस के लक्ष्य को साधने के लिए पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. इस मामले पर केंद्रीय चुनाव समिति ने भी अपनी मुहर लगा दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि यह सरकार संविधान खत्म करना चाहती है, हम सबको मिलकर देश बचाना होगा. केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हम सबको मिलकर देश को बचाना होगा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अब सपा सांसद आजम खान जेल से ही नामांकन कर सकेंगे. उन्हें रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने टिकट दिया है. आजम फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं. इस संबंध में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को जेल से ही नामांकन का पर्चा दाखिल करने की छूट दी है.
चुनाव आयोग की तमाम हिदायतों के बाद भी उममीदवार कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. अब एक आगरा के फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा के फार्म हाउस पर सैकड़ों समर्थकों संग मीटिंग हुई है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में रामसकल गुर्जर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.
किसान आंदोलन की वजह से भाजपा को जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए अब अमित शाह (Amit Shah) एक नया पैंतरा आजमाने जा रहे हैं. वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभुत्व वाले करीब 250 जाट मठाधीशों के साथ बैठक करके अपनी पार्टी की दरकी हुई दीवार को मजबूती देंगे. इस संबंध में भाजपा की ओर से सूत्रों ने बताया कि अमित शाह नाराज किसान नेताओं को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. आज ही यह बैठक होगी.
पीलीभीत में सपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद सपा के दिवंगत कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के लॉ कॉलेज में बिना अनुमति सैकड़ों सपाइयों की भीड़ जुटा ली. पुलिस को इसकी भनक लगी और उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 19 नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दरअसल, कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी को भी भीड़ जुटाने की इजाजत नहीं है.
चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी पहली और सबसे अहम प्राथमिकता कोरोना सुरक्षित चुनाव कराना है. इसके लिए उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए कई गाइडलाइंस की घोषणा की गई है. देश और उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. भारत के चुनाव इतिहास में पहला मौका है, जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी मिली है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव आज मुजफ्फरनगर के दौराे पर जाएंगे. उनका यह एक दिवसीय दौरे होगा. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव यहां मतदाताओं से संवाद करेंगे. वे खतौली ,मीरापुर विधानसभाओं में चुनावी प्रचार करेंगे