Jaya Bachchan and Dimple Yadav in Sirathu: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चार चरण पूरा होने के बाद अब पांचवें चरण के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक पूर्व सांसद डिंपल यादव और राज्य सभा सदस्य जया बच्चन को मैदान में उतारा है. डिंपल और जया पार्टी की खासकर महिला प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभाएं कर रही हैं. इसकी शुरुआत शुक्रवार को कौशांबी जिले की सिराथू सीट से हुई. यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन व अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. पल्लवी सपा के चुनाव चिह्न पर लड़ रही हैं.
इस बीच जया बच्चन ने कहा, ‘मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं. डिंपल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए. मुझे पूरा विश्वास है कि यहां से पल्लवी पटेल जी को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. अपनी बहू की लाज रख लीजिए अपने भैया की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए.’ वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार को जंग लग गया है तभी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केसरिया रंग का कपड़ा पहनते हैं.’
'12वीं पास करने पर 36 हजार की धनराशि दी जाएगी'
डिंपल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रसव के बाद 15 हजार की धनराशि दी जाएगी. जो पेंशन दी जाती थी हमारी सरकार में वो एक करोड़ महिलाओं को देंगे. 1500 रुपए महीना, 18000 सालाना पेंशन देंगे.' हालांकि, मंच पर उनके मुंह से 18 हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन की बात निकल गई थी. उन्होंने कहा, 'मैं विश्वास दिलाकर जा रही हूं कि जैसा हमारे घोषणा पत्र में कहा गया है. खासकर, महिलाओं के लिए 33 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा सभी नौकरियों में. कन्या विद्याधन के रूप में 12वीं पास करने पर 36 हजार की धनराशि दी जाएगी.'
'उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव'
उन्होंने कहा, 'मैं विश्वास दिलाकर जा रही हूं कि जैसा हमारे घोषणा पत्र में कहा गया है. खासकर, महिलाओं के लिए 33 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा सभी नौकरियों में. कन्या विद्याधन के रूप में 12 वीं पास करने पर 36 हजार की धनराशि दी जाएगी.' उन्होंने कहा कि पल्लवी पटेल जमीन से जुड़ी हैं. आपके सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी लेकिन कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी. सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया, उन्होंने धोखा दे दिया. इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है. उन्होंने अगो कहा, ‘परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं. आप सबकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं. इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं. सिराथू की बहू पल्लवी पटेल जी. इलाहाबाद की बहू जया बच्चन जी और उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव.’