26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

LIVE UP Chunav: आतंकवादियों को गले लगाते थे अखिलेश यादव- जेपी नड्डा

सबकी नजर अब छठे चरण (Sixth Phase) के मतदान पर है. ऐसे में रैली और जनसभाओं का दौर चरम पर है. सपा (SP), भाजपा (BJP), बसपा (BSP), आप (AAP)और कांग्रेस (Congress) सहित दूसरी राजनीतिक दलों के गलियारों में होने वाली हर हलचल को जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

आतंकवादियों को संरक्षण देते थे अखिलेश यादव- जेपी नड्डा

चंदौली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकवादियों को संरक्षण देते थे, उनके खिलाफ मुकदमे वापस लेते थे और उन्हें गले लगाते थे.

हम पांच चरण में दोहरा शतक लगा चुके हैं- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बस्ती के लोग बदलाव चाहते हैं, वे भाजपा के झूठ से तंग आ चुके हैं. गोरखपुर में विकास की भूख है.. बीजेपी को पता होना चाहिए कि इस बार लोग हमें बहुमत दे रहे हैं... हम पहले ही 5 चरणों में दो शतक लगा चुके हैं, अब आगे बढ़ रहे हैं.

कुछ लोग भगवा को निशाना बना रहे हैं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवा भारतीयता की पहचान है और मुझे इसे पहनकर गर्व महसूस होता है लेकिन कुछ लोग भगवा को निशाना बना रहे हैं.

सपाइयों का आरोप : स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा गया

लखनऊ के अंबेडकरनगर पार्क में बनाए गए स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी मिली है कि सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एडीएम की गाड़ी में कुछ ऐसे सामान मिले हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा गया है. हालांकि, अभी इस संबंध में विस्तृत सूचना नहीं मिली है.

PM मोदी बोलेे- जातिवाद के जंगल में नहीं उलझेगा पूर्वांचल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बलिया के किसानों के खातों में 700 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. यहां के लोगों का विकास होता रहे, यह भाजपा सरकार की प्राथमिकता है.

बलिया में पीएम मोदी कर रहे जनसभा

बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों ने यूपी की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. बलिया की बहन-बेटियों को एक समय में घर से निकलने में दिक्कत होती थी. आज यूपी में ऐसे लोगों पर कानून की नजर है. पूर्वांचल में अहम बलिया की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली के अभाव में यहां की जनता ने काफी दिक्कतोंं का सामना किया है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोले- सपा ने जातिवादी दांव डाला है

महाराजगंज में पीएम मोदी ने किया जनता से संवाद

महाराजगंज में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आपके जिले, गांव, शहर और विधानसभा क्षेत्र का तो विकास कर ही रही है. भाजपा को मिलने वाला आपका हर वोट देश को भी मजबूत करेगा.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे जलालपुर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अंबेडकरनगर की जलालपुर में जनसभा की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं में झूठ बोलने की होड़ मची हुई है. जो जितना बड़ा है, वह उतना बड़ा झूठ बोल रहा है.

गोरखपुर में दलबदलु नेताओं पर बरस रहे सीएम योगी

छठे चरण के चुनाव के सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दौरा कर रहे हैं. वे इस बीच गोरखपुर में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि दलबदलू नेताओं पर भरोसा करना बेकार है. वे अवसरवादी होते हैं. उन्होंने कहा कि अब छठे चरण में जनता भाजपा के लिए जीत का छक्का लगाते हुए मतदान करेगी.

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर मतदान के दौरान हमले की खबरें आई. इस मामले में अब रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. सपा बूथ एजेंट ने कुंडा में FIR दर्ज कराई. मामले में जातिसूचक गाली,जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो जगह करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी सोमवार को महाराजगंज में सुबह 11 बजे और दोपहर 1 बजे बलिया में जनसभा करेंगे. यूपी चुनाव के रण में अब पूर्वांचल के मतदाताओं का अवसर आया है. ऐसे में सभी दलों की ओर से ताबड़तोड़ प्रचार करके जनता का मन अपने पक्ष में करने की कोशिश जारी है.

छठे चरण के टॉप-3 दागदार उम्मीदवार

  • सुधीर सिंह (बसपा)- सहजनवा- 26 मामले

  • अशोक चौहान (सुभासपा)- खड्डा- 19 मामले

  • चंद्रशेखर (आसपा)- गोरखपुर सदर- 16 मामले

(नोट- क्रम गंभीर आईपीसी केस के आधार पर)

उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले

  • सपा- 48 में से 29 (60%)

  • बीजेपी- 52 में से 20 (39%)

  • कांग्रेस- 56 में से 20 (36%)

  • बसपा- 57 में से 18 (32%)

  • आप- 51 में से 5 (10%)

छठे चरण के उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

  • सपा- 48 में से 40 (83%)

  • बीजेपी- 52 में से 23 (44%)

  • कांग्रेस- 56 में से 22 (39%)

  • बसपा- 57 में से 22 (39%)

  • आप- 51 में से 7 (14%)

प्रियंका गांधी वाड्रा आज बलिया, कुशीनगर और देवरिया में

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को बलिया, कुशीनगर और देवरिया में चुनाव प्रचार करेंगी. युवाओं को रोजगार और महिलाओं को वरीयता देने जैसे मुद्दे पर यूपी में चुनाव लड़ रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा.

अंबेडकरनगर में अखिलेश यादव करेंगे 3 जनसभाएं

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सोमवार को अंबेडकरनगर में जनसभा करेंगे. इस बीच वे तीन जगहों पर जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा वे संतकबीरनगर और बस्ती में भी जनसभा करेंगे.

इन 56 विधानसभाओं में होगा छठे चरण का चुनाव

छठे चरण के तहत कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहाजो, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट पर होगा मतदान.

छठे चरण में 10 जिलों की 56 विधानसभा सीट पर होगा

यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 56 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.

यूपी चुनाव का 5वां चक्रव्यूह हो गया पार, अब छठे-सातवें की बिसात तैयार

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का पांचवां चरण 27 फरवरी को सम्पन्न हो गया. इसी के साथ अब छठे और सातवें चरण के मतदान पर सभी राजनीतिक दलों की नजर बनी हुई है. पूर्वांचल में मतदान के लिए सभी ने कोशिशें तेज कर दी हैं. छठा चरण 3 मार्च और अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न होगा. वहीं, परिणामों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने 10 मार्च का दिन निर्धारित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें