UP Chunav Seventh Phase Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है. इसको लेकर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम 6 बजे थम गया. सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है. इस चरण में कुल 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे. अगर 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने सबसे ज्यादा 29 सीटें जीती थी. वहीं, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली थी.
योगी सरकार के सात मंत्रियों की परीक्षा...
सातवें और अंतिम चरण में योगी सरकार के सात मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है. दारा सिंह चौहान ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था और सपा के टिकट पर मऊ जिले की घोसी सीट से मैदान में हैं. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर, स्वतंत्र प्रभार के पर्यटन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, आवास और शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव जौनपुर, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर जिले की मड़िहान, संगीता बलवंत गाजीपुर जिले की सदर और संजीव गोंड सोनभद्र जिले की ओबरा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं.
613 में 213 प्रत्याशी 5वीं से 12वीं तक पढ़े...
सातवें चरण के प्रत्याशियों की शिक्षा की बात करें तो कुल 613 में 214 ने पांचवी से 12वीं के बीच पढ़ाई की है. 346 कैंडिडेट्स ग्रेजुएट या उससे ज्यादा की पढ़ाई की है. 30 उम्मीदवारों को सिर्फ अक्षर ज्ञान है और 4 साक्षर भी नहीं हैं. सातवें चरण में 75 महिलाओं को टिकट दिया गया है. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें इस बार दागी उम्मीदवारों में 8 फीसदी और करोड़पति उम्मीदवारों ने 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
साल 2017 के नतीजे और सातवां चरण
बीजेपी- 29 सीट
सपा- 11 सीट
बसपा- 6 सीट
अपना दल- 4 सीट
सुभासपा- 3 सीट
निषाद पार्टी- 1 सीट