UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बदायूं की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. शेखुपुर सीट पर 61.30 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 62.33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट का गठन 1957 में हुआ था. यह पहले विनावर विधानसभा थी. 2008 के परिसीमन में नगर पंचायत गुलड़िया को शामिल किया गया. शेखूपुर गांव बदायूं विधानसभा से काटकर इसमें शामिल किया गया है. शेखूपुर विधानसभा सीट के मतदाता केवल विधायक नहीं चुनते, सरकार बनाते हैं. पिछले 20 साल का इतिहास यही है. जिस दल के उम्मीदवार को शेखूपुर विधानसभा सीट से जीत मिली, सूबे में उसी दल की सरकार बनी है.
शेखुपुर सीट का सियासी इतिहास
2017- धर्मेंद्र कुमार सिंह शाक्य- भाजपा
2012- आशीष यादव- सपा
शेखुपुर सीट के मौजूदा विधायक
बीजेपी के धर्मेंद्र शाक्य का जन्म राजनीतिक परिवार में हुआ था. इनके पिता भगवान सिंह शाक्य तीन बार विधायक रहे हैं. धर्मेंद्र शाक्य ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है. 2017 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे और जीतकर विधानसभा पहुंचे.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
मुस्लिम- 1.04 लाख
यादव- 54 हजार
दलित- 55 हजार
मौर्य/शाक्य- 54 हजार
कश्यप- 26 हजार
ब्राह्मण- 11 हजार
वैश्य- 9 हजार
शेखुपुर विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 4,02,702
पुरुष- 2,15,416
महिला- 1,87,277
थर्ड जेंडर- 8
शेखुपुर विधानसभा के मुद्दे
सड़कों की हालत काफी खराब है.
पेयजल आपूर्ति की बदहाल है.
यहां रोजगार के साधन नहीं हैं.