UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें चरण का मतदान हुआ. मऊ जिले में आने वाले सदर विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. मऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की विधानसभा सीट मऊ सदर है. मऊ सदर सीट से बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी मौजूदा विधायक हैं. मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र मुख्तार अंसारी का मजबूत गढ़ है. मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से लगातार चार बार से विधायक हैं. बुनकर बहुल क्षेत्र होने के कारण मऊ बुनकरों का शहर भी कहा जाता है. यहां के बुनकरों का मुख्य व्यवसाय साड़ी उद्योग है.
मऊ सीट का सियासी इतिहास
2017, 2012, 2007, 2002, 1996 में मुख्तार अंसारी जीते.
इस सीट पर साल 2002 से मुख्तार अंसारी काबिज हैं.
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी 2012 में बसपा के भीम राजभर को हराया.
2017 में मुख्तार अंसारी को सुभासपा के उम्मीदवार महेंद्र राजभर ने कड़ी टक्कर दी थी.
कड़े मुकाबले में मुख्तार अंसारी ने महेंद्र राजभर को 8,698 वोट से हराया था.
मऊ सीट के मौजूदा विधायक
2017 में मुख्तार अंसारी ने बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था.
मऊ में जातिगत समीकरण
मुस्लिम- 1.70 लाख
अनुसूचित जाति- 91 हजार
यादव- 45 हजार
राजभर- 45 हजार
चौहान- 42 हजार
क्षत्रिय- 18 हजार
ब्राह्मण- 6 हजार
मऊ में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 4,77,298
पुरुष- 251781
महिला- 2,25,487
थर्ड जेंडर- 30
मऊ सीट की जनता के मुद्दे
युवाओं को बेहतर शिक्षा की सुविधा नहीं.
तमसा नदी के किनारे रहने वालों पर बाढ़ का खतरा.
युवाओं को रोजगार की सुविधा नहीं है.