UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में आने वाले जखनियां विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में शाम 5 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट की बात करें तो अभी तक यहां बीजेपी ने एक बार भी जीत दर्ज नहीं की. यहां पर जब भी चुनावी भिड़ंत हुई है तो बस सपा और बसपा के बीच में हुई है. 2017 के भी विधानसभा चुनाव में भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवार त्रिवेणी राम विधायक चुने गए थे. लेकिन, इस सीट के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी का नाम तकरीबन गायब ही है.
जखनियां सीट का सियासी इतिहास
2017- त्रिवेणी राम- सुभासपा
2012- सुब्बा राम- सपा
2007- विजय कुमार- बसपा
2002- छेदी राम- सपा
1996- विजय कुमार- बसपा
1993- चंद्रशेखर- बसपा
1991- गिरधारी लाल- जेडी
1989- राजनाथ सोनकर- जेडी
1985- झिलमित राम- कांग्रेस
1980- झिलमित राम- इंक (आई)
1977- देवराम- जेएनपी
जखनिया सीट के मौजूदा विधायक
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
दलित- 91 हजार
यादव- 68 हजार
राजभर- 48 हजार
चौहान- 36 हजार
कुशवाहा- 31 हजार
वैश्य- 22 हजार
मुस्लिम- 18 हजार
क्षत्रिय- 16 हजार
ब्राह्मण- 14 हजार
बिंद- 9 हजार
अन्य जातियां- 40 हजार
जखनियां विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 4,29,709
पुरुष- 2,30,938
महिला- 1,98,757
थर्ड जेंडर- 14
जखनियां विधानसभा में मुद्दे
बिजली नियमित नहीं आती.
सड़कों की हालत सही नहीं.
रोजगार के साधन भी नहीं हैं.
यहां अकाल मुख्य समस्या है.