UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में आने वाले सदर विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में शाम 5 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
यूपी चुनाव में गाजीपुर की सीटों की बात करें तो इसमें गाजीपुर सदर सामाजिक समरसता के लिए जानी जाती है. चुनावी समीकरण पर नजर डालें तो यहां पर सबसे ज्यादा कांग्रेस को सफलता मिली है. 2017 में गाजीपुर से बीजेपी ने दर्ज की. गाजीपुर की सीमा बिहार से लगी है. यहां के स्थानीय लोगों के बीच भोजपुरी भाषा बोली जाती है. वर्तमान में यूपी सरकार में राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत गाजीपुर की विधानसभा सीट के गाजीपुर सदर से विधायक हैं. इससे पहले वो छात्रसंघ अध्यक्ष रही हैं. यह विधानसभा सीट गाजीपुर जिले की मुख्यालय सीट है.
गाजीपुर सदर का सियासी इतिहास
2017- संगीता बलवंत- भाजपा
2012- विजय कुमार मिश्रा- सपा
2007- सैयदा शादाब फातिमा- सपा
2002- उमाशंकर- बसपा
1996- राजेन्द्र- भाकपा
1991- उदय प्रताप- भाजपा
1989- खुर्शीद- आईएनडी
गाजीपुर सदर की मौजूदा विधायक
2017 के चुनाव में भाजपा की संगीता बलवंत जीती थीं.
गाजीपुर सदर की जातिगत आंकड़े
यादव, बिंद और दलित मतदाता सबसे ज्यादा हैं.
मुस्लिम और क्षत्रिय वोटरों भी ज्यादा हैं.
ब्राह्मण, वैश्य, कुशवाहा, राजभर और मल्लाह गेमचेंजर हैं.
गाजीपुर विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 3,62,226
पुरुष- 1,89,819
महिला- 1,72,183
थर्ड जेंडर- 22