UP Chunav 2022: देवबंद विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में आने वाले देवबंद सीट पर भा दूसरे चरण में मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar | February 15, 2022 3:25 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में आने वाले देवबंद सीट पर भा दूसरे चरण में 70.59 प्रतिशत मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ. देवबंद को उत्तर प्रदेश की अहम सीट माना जाता है. यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज भी चुनाव प्रचार करते दिख चुके हैं.

देवबंद विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में करीब 44 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2017 में बीजेपी के कुंवर ब्रजेश सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के माजिद अली को 29,400 वोटों के अंतर से हराया.

देवबंद की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को देखें तो यह काफी अहम शहर है. देवबंद में त्रिपुर बाला सुंदरी देवी का मंदिर है. यहां राधा बल्लभ का ऐतिहासिक मंदिर स्थित है. देवबंद में मदरसा दारुल उलूम है. दुनियाभर के मुस्लिम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मदरसा दारुल उलूम का खास स्थान है. देवबंद को लेकर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां भी एक्टिव रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवबंद के दारुल उलूम में दुनियाभर के युवक रहते हैं. यहां अफगानिस्तान और पड़ोसी देशों के युवक आते हैं.

2017 के विजेता

  • कुंवर ब्रजेश सिंह – भाजपा – विजेता – 102,244

  • माजिद अली – बसपा – उपविजेता – 72,844

Next Article

Exit mobile version