UP Chunav 2022: शाहजहांपुर की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. ददरौल सीट पर 61.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 65.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
ददरौल विधानसभा सीट का इतिहास
1967, 1969- राममूर्ति सिंह अंचल- कांग्रेस
1974- गिरजाशंकर मिश्र- निर्दलीय
1977- मंसूर अली- निर्दलीय
1980- नाजिर अली- नाजिर अली
1985, 1989- रामऔतार मिश्र- कांग्रेस
1991- देवेंद्र पाल सिंह- जनता दल
1993, 1996- रामऔतार मिश्र- कांग्रेस
2002, 2007- अवधेश कुमार वर्मा- बसपा
2012- राममूर्ति सिंह वर्मा- सपा
2017- मानवेंद्र सिंह- भाजपा
ददरौल सीट से मौजूदा विधायक
2017 में मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है.
जातिवार आंकड़े (संभावित)
किसान/लोध- 85 हजार
ठाकुर- 71 हजार
मुस्लिम- 70 हजार
दलित- 55 हजार
ब्राह्मण- 45 हजार
यादव- 40 हजार
कश्यप- 11 हजार
ददरौल विधानसभा सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 3,55,440
पुरुष- 1,93,271
महिला- 1,62,115
थर्ड- 54
ददरौल सीट की जनता के मुद्दे
यहां की सड़कें कच्ची हैं.
पेयजल की समस्या भी है.