UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली की नौ विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. बिथरी चैनपुर सीट पर 60.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 64.71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. साल 2012 से यह सीट अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इस सीट को सन्हा के नाम से जाना जाता था. 2012 में इस सीट का नाम बिथरी चैनपुर हो गया था. इस सीट से 2017 में बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा ने सपा के वीरपाल सिंह को हराया था. यहां पर 14 फरवरी को मतदान है.
बिथरी चैनपुर का सियासी इतिहास
2017- राजेश मिश्रा- भाजपा
2012- वीरेन्द्र सिंह- बसपा
बिथरी चैनपुर के मौजूदा विधायक
राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल स्नातक हैं. पहली बार 2017 के विधानसभा में उतरे राजेश मिश्रा ने जीत हासिल की.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
मुस्लिम- 1.28 लाख
दलित- 63 हजार
मौर्य- 26 हजार
कश्यप- 27 हजार
यादव- 24 हजार
कुर्मी- 17 हजार
किसान- 16 हजार
ब्राह्मण- 15 हजार
बिथरी चैनपुर सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 3,92,107
पुरुष- 2,14,262
महिला- 1,77,836
थर्ड जेंडर- 9
बिथरी चैनपुर की जनता के मुद्दे
रामगंगा नदी के किनारे का इलाका पिछड़ा है.
सड़क, पेयजल, बिजली की बड़ी समस्या है.
कोई बड़ा उद्योग भी नहीं है.