UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें चरण का मतदान हुआ. आजमगढ़ जिले में आने वाले दीदारगंज विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. आजमगढ़ जिले में शाम 5 बजे तक 52.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
आजमगढ़ जिले की दीदारगंज विधानसभा का कई बार नाम बदला गया. यहां से कई बड़े चेहरे सत्ता की सीढ़ी चढ़ने में सफल रहे. दीदारगंज के कई विधायकों को मंत्री पद मिला. इसके बावजूद क्षेत्र की समस्याएं जस की तस हैं. रोजगार नहीं मिलने के कारण बड़ी आबादी पलायन को मजबूर रहती है.
दीदारगंज सीट से मौजूदा विधायक
बसपा के सुखदेव राजभर दीदारगंज सीट से मौजूदा विधायक हैं.
दीदारगंज सीट का जातिगत समीकरण
मुस्लिम- 85 हजार
अनुसूचित जातियां- 80 हजार
यादव- 43 हजार
राजभर- 45 हजार
दीदारगंज सीट पर मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 3,44,975
पुरुष- 1,87,485
महिला- 1,57,486
थर्ड जेंडर- 4
दीदारगंज की जनता के मुद्दे
क्षेत्र में सड़क और जल निकासी की व्यवस्था हो.
चिकित्सा व्यवस्था का अभाव.
सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार जरूरी.
बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा मिले.
जरूरतमंदों को पेंशन मिलनी चाहिए.
किसान खाद बीज के लिए परेशान होते हैं.
लघु उद्योग को बढ़ावा देने की योजना नहीं है.