23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Election 2022: आजम खान गढ़ में मां-बेटा दोनों लड़ेंगे चुनाव? जानें पीछे की वजह

UP Assembly Elections 2022: 2017 विधानसभा के चुनाव में अब्दुल्ला आजम को स्वार विधानसभा से जीत हासिल हुई थी, लेकिन उम्र के विवाद के चलते उनकी विधायकी नहीं रही.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज 10 फरवरी से होने जा रहा है. वहीं पहले और दूसरे चरण के मतदान के पहले प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला भी जारी है. वहीं रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट (Suar Assembly Seat) से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा (Tanzeem Fatima) ने भी पर्चा भरा है. डॉ. तंजीम फातिमा रामपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. अब्दुल्ला ने भी इसी सीट से नामांकन पत्र भरा है. वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. अब्दुल्ला आजम खान को हाल में ही जेल से रिहा किया गया था.

मां-बेटा दोनों लड़ेंगे चुनाव?

बताया जा रहा है कि सपा प्रत्‍याशी अब्‍दुल्‍ला आजम का पर्चा खारिज होने की आशंका है. इसे देखते हुए अब्‍दुल्‍ला आजम की मां और आजम खान की पत्‍नी तंजीम फातिमा ने बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी स्‍वार विधानसभा सीट से नामांकन किया है. नामांकन कराने के बाद तजीन फात्‍मा ने कहा कि हालात ने उन्‍हें लड़ना सिखा दिया है. तंजीम फातिमा स्‍वार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर पर्चा भरा है, ताकि बेटे का पर्चा खारिज होने की स्थिति में वह यहां से चुनाव लड़ सकें. 2017 विधानसभा के चुनाव में अब्दुल्ला आजम को स्वार विधानसभा से जीत हासिल हुई थी, लेकिन उम्र के विवाद के चलते उनकी विधायकी नहीं रही.

Also Read: आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍लाह को सता रहा डर, कहा- सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मार सकते हैं गोली

गौरतलब है कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की उम्र को लेकर विवाद हो गया था. उनके दो जन्म प्रमाण पत्र जारी कराए गए थे. इनमें से एक रामपुर और एक लखनऊ का था. अब्दुल्ला आजम खान की उम्र के विवाद के कारण हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी को रद्द कर दिया था. इससे उनका निर्वाचन शून्य हो गया था. इसके बाद अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने का दौर चला गया था. अचानक मामले निकल रहे थे और मुकदमे दर्ज होते रहे. उनके खिलाफ विभिन्न थानों में 45 मुकदमे दर्ज किए गए थे, लेकिन दो मुकदमे झूठे पाए जाने के कारण रद्द कर दिए गए थे. अब सभी 43 मुकदमों में उन्हें जमानत मिल गई है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें