UP Chunav 2022: स्मृति ईरानी ने छुए मुलायम सिंह यादव के पैर, वीडियो वायरल, क्या संदेश देना चाहती है BJP?

UP Chunav 2022: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पैर छूती हुई नजर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar | January 31, 2022 5:48 PM

UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पैर छूती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो संसद का बताया जा रहा है.


मुलायम सिंह यादव ने दिया आशीर्वाद

दरअसल, संसद का बजट सत्र का आज पहला दिन है. कल बजट पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जब मुलायम सिंह यादव सीढ़ी से उतर रहे थे, उसी समय अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने उनके पैर छुए. इस पर मुलायम सिंह यादव ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

Also Read: UP Election 2022: आगरा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
यूपी चुनाव को देखते हुए खास संदेश

यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में यह वीडियो बीजेपी के लिए यादवों को एक संदेश देने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Also Read: UP Election: मेरठ में स्मृति ईरानी ने छोड़े तीर, बोलीं- जो लड़कियां छेड़ते थे उनके सपनों में कृष्ण आ रहे
सात चरणों में यूपी विधानसभा चुनाव

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

  • रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च

उत्तर प्रदेश में मतदाता

  • कुल मतदाता- 15.2 करोड़

  • पुरुष- 8.04 करोड़

  • महिला- 6.98 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 8,853

Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
2017 में बीजेपी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 325 सीट पर जीत हासिल की थी. इसमें से बीजेपी ने अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 9 और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थी. कुल 403 सीटों में से 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी ने जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में अन्य दलों और निर्दलीयों के हिस्से में 5 सीटें थी.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version