Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पूर्व सीएम और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अलीगढ़ आएंगे. यहां वे सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. आपको बता दें कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी पहले ही रालोद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने अलीगढ़ आ चुके हैं.
अखिलेश यादव अलीगढ़ में मांगेंगे वोट
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 फरवरी को प्रात 11:30 बजे धनीपुर हवाई पट्टी पर निजी हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वहां पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. तदोपरांत क्वार्सी बाईपास स्थित सर्किट हाउस के सामने यश रेजीडेंसी पर सपा-रालोद गठबंधन के सभी 7 प्रत्याशियों के लिए अपराह्न 12 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे. दोपहर 2 बजे मथुरा के लिए रवाना होंगे.
अखिलेश यादव आ रहे अलीगढ़
सपा के जिला प्रवक्ता राजेश सैनी ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाध्यक्ष गिरीश यादव एवं महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने यश रेजिडेंसी में जायजा लिया. कार्यक्रम में 800 कार्यकर्ताओं के बैठने का प्रबंध किया गया है.
इन 7 प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभाओं से सपा-रालोद गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे. कोल से शाज इस्हाक, शहर से जफर आलम, अतरौली से वीरेश यादव, छर्रा से लक्ष्मी धनगर, बरौली से प्रमोद गौड़, खैर से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, इगलास से वीरपाल सिंह दिवाकर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़