UP Final Voter list Published: यूपी के समस्त 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद बुधवार को अंतिम प्रकाशन किया गया. पुनरीक्षण अभियान के दौरान कुल 52 लाख 80 हजार 882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इसमें 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष, 28 लाख 86 हजार 988 महिला और 1, 636 तृतीय लिंग के हैं.
18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 14 लाख 66 हजार 470 नाम जोड़े गए, जो कुल नामों का 27.76 प्रतिशत है. निर्वाचक नामवली में वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 89 हजार 902 है. इसमें से 10 लाख 62 हजार 410 पुरुष, 9 लाख 26 हजार 945 महिला और 547 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.
इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 21 लाख 40 हजार 278 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किये गए यानी काटे गए. इसमें से आयोग के निर्देशन में 10 लाख 50 मृतक श्रेणी, तीन लाख 32 हजार 905 शिफ्टेड श्रेणी और सात लाख 84 हजार रिपीटेड श्रेणी में विलोपित किए गए.
इसी प्रकार, मतदाता सूची में विद्यमान विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में दो लाख 37 हजार 941 प्रविष्टियों में संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई. ईपी रेशियो जो आलेख्य प्रकाशन के समय 61.21 प्रतिशत था, वह अंतिम प्रकाशन के समय 62.52 प्रतिशत हो गया है. अर्थात 1.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अंतिम प्रकाशन नामावली में 80 साल से अधिक आयु वर्ग के 24 लाख तीन हजार 296 मतदाता है.
अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची को सभी मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह के लिए सम्बन्धित बूथ पर प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी, जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके अपने नाम की जानकारी कर सकेत हैं. या फिर अपने बीएलओ से सम्पर्क करके भी अपना नाम देख सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपील की है कि वह अपना नाम अवश्य चेक कर लें. मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है. अगर किसी का नाम किसी कारण से छूट गया है तो वह अपना नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मतदाता पंजीकरण केंद्र एव https://voterportal.eci.gov.in या https://nvsp.in या voter helpline app के माध्यम से जुड़वा सकते हैं.