32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रियंका गांधी के निजी सचिव सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है मामला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मुश्किलें उनकी ही पार्टी के नेता बढ़ा रहे हैं. मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां गुरुवार को प्रियंका गांधी के निजी सचिव सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Lucknow News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी संदीप सिंह, यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित और महासचिव शिव पांडेय सहित पार्टी के चार लोगों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. लखनऊ के प्रशांत कुमार सिंह ने सभी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. इससे पहले पिछले साल मई में बसों की सूची में फर्जीवाड़ा होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था. यह मुकदमा धारा 420, 467 और 468 के तहत परिवहन अधिकारी आरपी त्रिवेदी की शिकायत पर दर्ज किया गया था.

Also Read: Lucknow News: वीर दास के खिलाफ BJP का ‘हल्ला बोल’, प्रदेश उपाध्यक्ष ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर

इसके पहले, संदीप सिंह अगस्त 2019 में सोनभद्र में एक चैनल के रिपोर्टर के साथ मारपीट के मामले में भी चर्चा में थे. उस समय सोनभद्र नरसंहार के बाद प्रियंका गांधी घोरावन कोतवाली के उम्भा गांव गई थीं, जहां प्रियंका से सवाल करने पर संदीप सिंह ने एक पत्रकार के साथ मारपीट की थी.

Also Read: प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला, बोलीं- सरकार पीड़ितों को न्याय देने की बजाय करती है आक्रमण

बता दें, चित्रकूट के घाट पर महिलाओं के एक कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कविता पढ़ने पर विवाद शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी ने महिलाओं से आह्वान करते हुए ‘उठो द्रौपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आएंगे’ का पाठ किया. वहीं इस कविता पाठ के वायरल होने पर इसके लेखक ने सवाल उठाया है.

कविता के लेखक पुष्यमित्र उपाध्याय ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला और कहा कि यह कविता मैंने ओछी राजनीति में यूज करने के लिए नहीं लिखी है. कवि ने प्रियंका गांधी पर कविता चोरी का भी आरोप लगाया है.

Also Read: प्रियंका गांधी ने पढ़ी कविता सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो, तो कवि बोले- घटिया राजनीति के लिए नहीं लिखा

Posted By: Achyut Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें