Pilibhit Barkhera Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा का गठन 1967 के चुनाव में हुआ था. पहले पीलीभीत में (बीसलपुर, पीलीभीत और पूरनपुर) तीन विधानसभा थे. 1967 के परिसीमन में बरखेड़ा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आई. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर में किशन लाल राजपूत ने जीत दर्ज की. वो सरकारी नौकरी छोड़कर सियासत में आएं हैं. इस विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग है.
बरखेड़ा सीट का सियासी इतिहास
2017- किशन लाल राजपूत- भाजपा
2012- हेमराज वर्मा- सपा
2007- सुख लाल- भाजपा
2002- पीतम राम- सपा
1996- पीतम राम- एसजेपी (आर)
1993- किशन लाल- भाजपा
1991- किशन लाल- भाजपा
बरखेड़ा के मौजूदा विधायक
विधायक किशन लाल राजपूत इंटर पास हैं. वो बरेली में ग्राम विकास अधिकारी थे. नौकरी को बीच में ही छोड़कर राजनीति में आ गए.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
लोधी राजपूत- 1.18 लाख
मुस्लिम- 45 हजार
दलित- 43 हजार
बंगाली- 36 हजार
कुर्मी- 19 हजार
कश्यप- 15 हजार
सिख- 10 हजार
ब्राह्मण- 8 हजार
बरखेड़ा विधानसभा के मुद्दे
कुल मतदाता- 3,23,178
पुरुष मतदाता- 1,71,908
महिला- 1,51,262
थर्ड जेंडर- 8
बरखेड़ा विधानसभा के मुद्दे
सड़कों की हालात बहुत खराब है.
पेयजल की व्यवस्था भी बदहाल है.
बिजली आपूर्ति आठ घंटे भी नहीं होती है.
रोजगार के साधन नहीं हैं.