20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kundarki Assembly Chunav: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पड़े कितने फीसदी मतदान? जानें हर अपडेट

कुंदरकी सीट पर सपा-बसपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई होती है. दूसरे चरण के तहत हुए मतदान में मुरादाबाद में शाम 5 बजे तक 64.52 फीसदी मतदान हुआ है.

Kundarki Assembly Chunav: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुंदरकी विधानसभा सीट आती है. मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सपा-भाजपा के बीच सीधी जंग होती है. कुंदरकी में 1993 में बीजेपी का कमल खिला था. उस समय राम लहर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. यहां के मतदाताओं ने दलों से मोहभंग का भी इतिहास रचा है. कुंदरकी सीट से लगातार दो बार के विधानसभा चुनावों (2012 और 2017) में सपा के मोहम्मद रिजवान जीतने में सफल हुए हैं. कुंदरकी सीट पर सपा-बसपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई होती है. दूसरे चरण के तहत हुए मतदान में मुरादाबाद में शाम 5 बजे तक 64.52 फीसदी मतदान हुआ है.

कुंदरकी विधानसभा सीट का इतिहास

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के मोहम्मद रिजवान जीते थे

  • 2012 के चुनाव में भी सपा के मोहम्मद रिजवान विजयी हुए थे.

  • 2012 में भी मोहम्मद रिजवान ने बीजेपी के रामवीर सिंह को हराया था.

  • 1996 में बसपा के अकबर हुसैन ने सपा के मोहम्मद रिजवान को हराया था.

  • 1993 की राम लहर में बीजेपी के चंद्र विजय सिंह चुनाव जीते थे.

Also Read: Live Moradabad Chunav 2022: मुरादाबाद में मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 64.88 फीसदी वोटिंग
कुंदरकी के मौजूदा विधायक कौन हैं?

2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के मोहम्मद रिजवान जीते थे. उन्होंने बीजेपी के रामवीर सिंह को 10 हजार वोट के अंतर से हराया था.

क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?

  • मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 55 फीसदी है.

  • मुस्लिम मतदाता जीत-हार में मुख्य भूमिका निभाते हैं.

कुंदरकी विधानसभा की जनता के मुद्दे

  • लोगों के लिए सड़क और बिजली की समस्याएं हैं.

  • युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है.

कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,80,217

  • पुरुष- 2,04,530

  • महिला- 1,75,672

  • थर्ड जेंडर- 15

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें