UP Chunav 2022: पुराने गढ़ किठौर में वापसी को बेताब सपा, इस विधानसभा सीट पर जबरदस्त टक्कर के आसार

किठौर देहात क्षेत्र की विधानसभा सीट है और ये इलाका आम के बाग के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. यहां पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान है. 2017 में भाजपा के सत्यवीर त्यागी ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar | January 23, 2022 1:03 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की किठौर विधानसभा सीट मेरठ जिले में है. किठौर सीट मेरठ जिले की सात सीटों में से एक है. किठौर देहात क्षेत्र की विधानसभा सीट है और ये इलाका आम के बाग के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. यहां पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्यवीर त्यागी ने जीत हासिल की और लंबे समय के बाद सपा के गढ़ में कमल खिलाया. यह सीट सपा की गढ़ है. यहां पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.

2017 के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्यवीर त्यागी ने सपा के नेता शाहिद मंजूर को करारी शिकस्त देकर यह सीट अपने नाम की थी. सत्यवीर त्यागी ने शाहिद मंजूर को 10,822 वोट से हराया था. इस सीट पर भाजपा को 90,622 वोट मिले, सपा 79,800 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रही. 2012 में सपा के शाहिद मंजूर भाजपा के सत्यवीर त्यागी को 11 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हराया था.

Also Read: UP Chunav 2022: महाभारत की नगरी हस्तिनापुर का ‘असली किंग’ कौन? जिस पार्टी का बना विधायक, उसकी बनी सरकार
किठौर सीट के जातिगत समीकरण

  • किठौर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल है.

  • गुर्जर, जाट और त्यागी भी निर्णायक भूमिका में हैं.

किठौर विधानसभा में कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 3,38,733

  • पुरुष- 1,88,185

  • महिला- 1,49,567

  • अन्य- 10

किठौर विधानसभा सीट के चुनावी मुद्दे

  • रोजगार, साफ-सफाई और विकास प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं.

Next Article

Exit mobile version