Jaunpur Machhlishahr Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछलीशहर विधानसभा सीट आती है. यहां भर राजाओं के ऐतिहासिक किले की निशानी बचे है, जिसे सगरे कोट के नाम से जाना जाता है. यहां स्वयंभू दियावानाथ और शोभनाथ महादेव का मंदिर भी है. जितना पौराणिक और ऐतिहासिक मछलीशहर क्षेत्र है, उतनी पुरानी यहां की सियासी राजनीति है. इस सीट से बीजेपी को छोड़कर सभी दल जीत चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के जगदीश सोनकर दोबारा जीते थे.
मछलीशहर से कौन बने हैं उम्मीदवार?
मेही लाल- बीजेपी
डॉ. रागिनी- सपा
विजय कुमार- बसपा
माला देवी- कांग्रेस
मछलीशहर सीट का सियासी इतिहास
2017 में मछलीशहर विधानसभा सीट से सपा के जगदीश सोनकर ने जीत हासिल की. 2012 में भी सपा के जगदीश सोनकर ने जीत दर्ज की थी. जगदीश सोनकर ने बसपा के रामफेर गौतम को हराया था. 2017 में जगदीश सोनकर ने बीजेपी की अनीता रावत को हराया था. मछलीशहर सीट की बात करें तो मौजूदा विधायक जगदीश सोनकर चार बार विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने दो बार शाहगंज और दो बार मछलीशहर सीट से जीत हासिल की थी. इस बार सपा, बसपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है.
मछलीशहर सीट पर वोटर्स की संख्या
कुल मतदाता- 3,86,252
पुरुष- 1,95,128
महिला- 1,70,007
मछलीशहर के जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
यादव- 60,000
एससी- 60,000
ब्राह्मण- 50,000
मुस्लिम- 31,000
बिंद- 21,000
मौर्य- 17,000
वैश्य- 16,000
पटेल- 12,000
प्रजापति- 10,000
मछलीशहर सीट की जनता के मुद्दे क्या हैं?
सरकारी पीजी और डिग्री कॉलेज नहीं.
रेलवे स्टेशन की सुविधा नहीं है.
किसानों को फसल बेचने में दिक्कत.
अधिकांश सड़कें खराब हालत में हैं.