Firozabad Shikohabad Seat Vidhan Sabha Chunav: फिरोजाबाद जिले में एक सीट बेहद खास है. इस सीट का नाम शिकोहाबाद है. इस सीट को वीआईपी सीट माना जाता है. इस सीट के मतदाता किसी जीतने वाले प्रत्याशी पर लंबे समय तक भरोसा नहीं करते हैं. 1952 से लेकर अब तक के विधानसभा चुनाव में छह बार सर्वाधिक निर्दलीय ने शिकोहाबाद से जीत दर्ज की है. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. वहीं, शिकोहाबाद के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.
शिकोहाबाद में तीन बार कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों को जीत मिली है. दो बार बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसी सीट से जीतकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव विधानसभा पहुंचे थे. यही कारण है कि इस सीट को वीआईपी माना जाता है. इस सीट पर यादव मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है. इनका वोट जीत में निर्णायक भूमिका निभाता है. शिकोहाबाद में दूसरे नंबर पर निषाद जाति के मतदाता हैं.
शिकोहाबाद सीट का सियासी इतिहास
1952- महाराज सिंह- कांग्रेस
1957- लायक सिंह- निर्दलीय
1962- मंशा राम- निर्दलीय
1967- आर स्वरुप- कांग्रेस
1969- मंशाराम- भारतीय क्रांति दल
1974- वीरेंद्र स्वरुप- भारतीय क्रांति दल
1977- गंगा सहाय यादव- जनता पार्टी
1980- जगदीश सिंह- कांग्रेस पार्टी
1985- रामनरेश यादव- निर्दलीय
1989- राकेश कुमार- आईएनडी
1991- झाऊलाल यादव- आईएनडी
1993- मुलायम सिंह यादव- सपा
1996- अशोक यादव- भाजपा
2002- हरिओम- सपा
2007- अशोक यादव- आईएनडी
2012- ओम प्रकाश वर्मा- सपा
2017- मुकेश वर्मा- भाजपा
शिकोहाबाद सीट के मौजूदा विधायक
शिकोहाबाद में 2017 के चुनाव में बीजेपी के मुकेश वर्मा को जीत मिली थी.
जातिगत आंकड़ा (अनुमानित)
यादव- 90 हजार
निषाद-75 हजार
जाटव- 45 हजार
मुस्लिम- 25 हजार
वैश्य- 25 हजार
ब्राह्मण- 25 हजार
क्षत्रिय- 5 हजार
बघेल, कुशवाह- 25 हजार
अन्य पिछड़ा वर्ग- 20 हजार
शिकोहाबाद सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 3,55,763
पुरुष- 1,90,821
महिला- 1,64,929
अन्य- 13
शिकोहाबाद की जनता के मुद्दे
कई इलाकों में संपर्क पथ खस्ता.
भूगर्भ जलस्तर में तेजी से गिरावट.
ग्रामीण इलाकों में स्कूल-कॉलेज नहीं.