Farraukhabad Kayamganj Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज विधानसभा सीट है. यह भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन की जन्म स्थली है. यह कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद का गृह क्षेत्र भी है. कायमगंज विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा से अमर सिंह ने सपा के डॉ. सुरभि को हराया. कायमगंज विधानसभा सीट पर जनता दोबारा किसी पार्टी को मौका नहीं देती है. इस कारण यहां का चुनाव दिलचस्प होता है. कायमगंज सुरक्षित सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. इसके नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
कायमगंज सीट का सियासी इतिहास
2017- अमर सिंह- भाजपा
2012- अजीत कुमार- सपा
2007- कुलदीप सिंह गंगवार- बसपा
2002- लुइस खुर्शीद- कांग्रेस
1996- सुशील शाक्य- भाजपा
1993- प्रताप सिंह यादव- सपा
1991- इजहार आलम खान- जेडी
1989- फकीर लाल वर्मा- आईएनडी
1985- राजेंद्र सिंह- आईएनडी
1980- अनवर मोहम्मद खान- जेएनपी (एससी)
1977- गिरीश चंद्र तिवारी- जेएनपी
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
यादव- 75 हजार
लोधी- 45 हजार
कुर्मी- 40 हजार
वैश्य- 35 हजार
मुस्लिम- 35 हजार
ब्राह्मण- 30 हजार
शाक्य- 30 हजार
कायमगंज विधानसभा में मतदाता
कुल- 3,32,585
पुरुष- 1,85,789
महिला- 1,46789
थर्ड जेंडर- 7