Basti Mahadeva Vidhan Sabha Chunav: महादेवा (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आती है. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के रवि कुमार सोनकर जीते थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दूधराम को 25 हजार 884 वोटों से हराया था. इस सीट पर तीन मार्च को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
महादेवा सीट का सियासी इतिहास
2012- राम करन आर्या- सपा
2017- रवि कुमार सोनकर- बीजेपी
महादेवा सीट से मौजूदा विधायक
महादेवा सीट से वर्तमान में बीजेपी के रवि कुमार सोनकर विधायक हैं.
रवि कुमार सोनकर की उम्र 41 वर्ष है.
रवि सोनकर ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
ब्राह्मण- 20 हजार
मुस्लिम- 39 हजार
क्षत्रिय -18 हजार
दलित- 80 हजार
यादव- 28 हजार
कुर्मी- 59 हजार
निषाद- 14 हजार
महादेवा विधानसभा में मतदाता (अनुमानित)
कुल मतदाता: 3,42,918
पुरुष: एक लाख 85 हजार
महिला : एक लाख 54 हजार
महादेवा की जनता के मुद्दे
बाढ़
कटान
विकास
महंगाई
युवाओं को रोजगार